यूपी ने कोविड टीकाकरण में फिर बनाया नया कीर्तिमान, एक दिन में लगाई गई 35 लाख 47 हजार वैक्सीन
Corona vaccination उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड टीकाकरण महाभियान के लिए 16415 केंद्र बनाए गए थे। टीका लगवाने के लिए लोगों में सुबह से ही खासा उत्साह देखने को मिला। टीकाकरण केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी थी। देर रात को टीकाकरण का आंकड़ा 35.47 करोड़ पहुंच गया।
By Umesh TiwariEdited By: Updated: Tue, 28 Sep 2021 01:34 AM (IST)
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड टीकाकरण महाभियान में रिकार्ड 35.47 लाख टीके लगाकर नया कीर्तिमान बनाया गया। यूपी ने अपने ही छह सितंबर को 34.90 लाख टीके लगाने का पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। कोरोना से बचाव के लिए देश में एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए और इसमें से 35 फीसद से अधिक टीके अकेले उत्तर प्रदेश में लगाए गए। दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश में 12.16 लाख और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 10.38 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य कर्मियों व आम जनता को बधाई दी है और लोगों से अपील की है कि वह कोरोना से बचाव के लिए जीत का टीका अवश्य लगवाएं।
सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण महाभियान के लिए 16,415 केंद्र बनाए गए थे। टीका लगवाने के लिए लोगों में सुबह से ही खासा उत्साह देखने को मिला। टीकाकरण केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी थी। देर रात को टीकाकरण का आंकड़ा 35.47 करोड़ पहुंच गया। इसमें 26 लाख ने टीके की पहली और नौ लाख ने दूसरी डोज लगवाई।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को सबसे ज्यादा 1.77 लाख वैक्सीन लखनऊ में लगाई गई। दूसरे नंबर पर प्रयागराज में 1.18 लाख और तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 1.09 लाख टीके लगाए गए। एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के रिकार्ड के साथ-साथ देश में अब तक सबसे ज्यादा टीके लगाने का कीर्तिमान भी यूपी के खाते में है। देश में अब तक सबसे ज्यादा कुल 10.38 करोड़ टीके यूपी में लगाए गए हैं। वहीं 8.41 करोड़ ने पहली और 1.96 करोड़ ने टीके की दोनों डोज लगवाई है। वहीं टीके लगाने के मामले में देश में दूसरे पायदान पर महाराष्ट्र है, यहां कुल 7.93 टीके लगाए जा चुके हैं। तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश में अब तक कुल 6.23 करोड़ वैक्सीन लगाई गई है।
सितंबर में अब तक लग चुके तीन करोड़ टीके : यूपी में सितंबर महीने में 27 दिनों के भीतर ही 3.06 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। एक महीने में तीन करोड़ टीके लगाने का आंकड़ा भी सोमवार को यूपी ने पार कर लिया। इससे पहले अगस्त महीने में 2.46 करोड़, जुलाई में 1.67 करोड़ और जून में 1.27 करोड़ वैक्सीन लगाई गई थी।यूपी में कब-कब लगे ज्यादा टीके
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- तारीख टीके (लाख में)
- 27 सितंबर 35.47
- 17 सितंबर 29.20
- छह सितंबर 34.90
- 27 अगस्त 31.39