UP Assembly By Election 2024: कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए गठित की समन्वय समिति, इन नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
UP ByPolls 2024 उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने सभी नौ सीटों पर समन्वय समितियों का गठन किया है। पूर्व सांसद पीएल पुनिया को समन्वय समितियों और आईएनडीआईए गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच तालमेल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस ने सभी सीटों पर सपा प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। इसी के तहत रणनीति बनाई जा रही है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सभी नौ सीटाें के लिए अलग-अलग समन्वय समिति का गठन किया है। पूर्व सांसद पीएल पुनिया को समन्वय समितियों व आइएनडीआइए गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच तालमेल बनाने व विभिन्न कार्यक्रमों का संचालक कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस ने सभी सीटों पर सपा प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने का निर्णय होने से पहले विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी व पर्यवेक्षक नियुक्त करने के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को सक्रिय किया था। सभी सीटों पर सम्मेलन भी किए थे। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने नौ विधानसभा क्षेत्रों में पहले से सक्रिय पदाधिकारियाें व नेताओं को ही समितियों में शामिल किया है।
मीरापुर सीट के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी
मीरापुर विधानसभा सीट के लिए बनी समन्वय समिति में राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी, सांसद इमरान मसूद, विधायक वीरेंद्र चौधरी, महासचिव अहमद हामिद, अशोक सैनी, प्रदेश महासचिव सुबोध शर्मा व अब्दुल्ला आरिफ शामिल हैं।कुंदरकी सीट के लिए बनी समन्य समिति में राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, विदित चौधरी, सांसद राकेश राठौर, प्रदेश महासचिव सुबोध शर्मा, प्रदेश सचिव मिथुन त्यागी, असलान खुर्शीद व अनुभव मेहरोत्रा शामिल हैं।
गाजियाबाद सीट के लिए गठित समन्वय समिति में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, विदित चौधरी, सांसद तनुज पुनिया, सुबोध शर्मा, रंजन शर्मा, विनीत कुमार त्यागी, विजय चौधरी व व आशीष शर्मा शामिल हैं।खैर सीट के लिए बनी समन्वय समिति में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक राजकुमार रावत, प्रदेश महासचिव कौशलेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव विनीत पाराशर वाल्मीकि, ठाकुर सोमवीर सिंह व नावेद खान शामिल हैं। करहल सीट के लिए बनी समन्वय समिति में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, पूर्व विधायक राजकुमार रावत, रामनाथ सिकरवार, अर्चना राठौर, विनीता शाक्य व अजय दुबे शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।