'इस्तीफा नहीं दिया तो...' CM योगी को धमकी देने वाली महिला से ATS भी करेगी पूछताछ; निकाली जाएगी पूरी कुंडली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली महाराष्ट्र की 24 वर्षीय फातिमा खान को महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी एटीएस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। फातिमा ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा था। यूपी एटीएस की टीम सोमवार को मुंबई जाकर उससे पूछताछ करेगी और उसके संपर्कों की भी जांच करेगी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली महाराष्ट्र निवासी महिला फातिमा खान से उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (यूपी एटीएस) की टीम भी पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए एटीएस की टीम सोमवार को मुंबई जाएगी। फातिमा को एटीएस के सहयोग से महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में रहने वाली 24 वर्षीय फातिमा ने शनिवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश भेजकर धमकी दी थी कि अगर योगी 10 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा।
मानसिक रूप से अस्थिर है महिला
इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने एटीएस के सहयोग से उक्त नंबर की जानकारी निकली तो पता चला कि संदेश किसी महिला ने भेजा है। फातिमा खान ने आइटी में बीएससी की है और मानसिक रूप से अस्थिर है। उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम सोमवार को फातिमा से पूछताछ के लिए मुंबई जाएगी। एटीएस की टीम उसके संपर्क में रहने वाले लोगों की भी जानकारी खंगाल रही है।सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ाई गई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। महाराष्ट्र की 24 वर्षीय महिला फातिमा खान ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर संदेश भेजकर कहा कि यदि योगी 10 दिनों में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते, तो उन्हें भी मारा जाएगा। इस संदेश के बाद यूपी एटीएस सतर्क हो गई है और फातिमा से पूछताछ के लिए टीम मुंबई भेजी जा रही है।
बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर की गई थी हत्या
हाल ही में महाराष्ट्र में एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। विजयादशमी के दिन बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी और योगी आदित्यनाथ की धमकी को लेकर भी सतर्कता बढ़ाई गई है।लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। गैंग ने एक संदेश में स्पष्ट किया कि सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से जुड़े हर व्यक्ति को निशाना बनाया जाएगा। इस चेतावनी के बाद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित हमले को लेकर सतर्क हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।