Move to Jagran APP

Ayushman Card: पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने वाला पहला राज्य बना यूपी, 34.81 लाख लोग उठा चुके लाभ

Ayushman card उत्तर प्रदेश ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। यह पहला राज्य है जिसने पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का आंकड़ा पार किया है। पांच वर्ष पहले यह योजना लागू हुई थी और बीते 17 सितंबर वर्ष 2023 तक 3.06 करोड़ कार्ड ही बनाए गए थे।

By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 01 Mar 2024 09:50 PM (IST)
Hero Image
यूपी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। यह पहला राज्य है, जिसने पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का आंकड़ा पार किया है। पांच वर्ष पहले यह योजना लागू हुई थी और बीते 17 सितंबर वर्ष 2023 तक 3.06 करोड़ कार्ड ही बनाए गए थे। इधर, सिर्फ आठ महीने में ही सर्वाधिक 1.94 करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कहते हैं कि आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। ऐसे लोग जो रोजी-रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में रहते हैं उनके त्योहार के अवसर पर वापस प्रदेश आने पर कार्ड बनाने की सुविधा दी गई। राशन की दुकानों पर भी कैंप लगाए गए।

पारदर्शी तरीके से एक लाभार्थी परिवार को एक वर्ष में पांच लाख रुपए तक मुफ्त उपचार की सुविधा दिलाने के लिए लोगों को जागरुक किया गया। यही कारण है कि पहले प्रतिदिन दो हजार मरीज इस योजना का लाभ उठाते थे अब यह आंकड़ा बढ़कर आठ हजार रोगी प्रतिदिन हो गया है। यानी चार गुणा की बढ़ोत्तरी इसमें हुई है। पांच वर्ष पूर्व शुरू हुई इस योजना का अब तक 34.81 लाख रोगी अपना निश्शुल्क उपचार करा चुके हैं।

अस्पतालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही

आयुष्मान योजना का लाभ देने वाले अस्पतालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब कुल 5,351 अस्पतालों में इस योजना से मुफ्त उपचार की सुविधा दी जा रही है। कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या 1.80 करोड़ है और इसमें 1.31 करोड़ लाभार्थी परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के हैं। बाकी 49.23 लाख लाभार्थी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना व अंत्योदय अन्न योजना के हैं। ऐसे में कुल लाभार्थियों की संख्या करीब 9.02 करोड़ है। आयुष्मान एप के माध्यम से अब कोई भी लाभार्थी घर बैठे आसानी से आनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के भतीजे Akash Anand को म‍िली Y प्‍लस सुरक्षा, केंद्र सरकार ने ल‍िया फैसला

यह भी पढ़ें: Bijli Vibhag : अब कैमरे में कैद होगी बिजली चोरी पकड़ने की छापामारी, जारी हो गए आदेश- यह है वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।