UP Live Breaking News: प्रयागराज में यूपी ATS ने 50 हजार के इनामी जाली नोट तस्कर सुभाष मंडल को किया गिरफ्तार
UP Latest News Updates: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली सहित सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरों के साथ हर पल की अपडेट आपको मिलेंगी Jagran.Com के इस लाइव ब्लॉग में...
लखनऊ, जेएनएन। UP Breaking News Live Update Today उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी...
Firozabad: खनन के वर्चस्व की लड़ाई में युवक की गोली मारकर हत्या
फिरोजाबाद। बालू और मिट्टी के खनन में वर्चस्व की लड़ाई में शुक्रवार की शाम बाइक से गांव लौट रहे युवक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक पर साथ बैठे ताऊ ने भागकर जान बचाई और गांववालों को सूचना दी। स्वजन और ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक हंगामा करते हुए शव नहीं उठाने दिया। हत्यारोपितों ने ही सात वर्ष पूर्व मृतक के तयेरे भाई की हत्या की थी।
जौनपुर: बदमाशों ने सराफा व्यवसायी को मारी गोली, बाइक व एक लाख के आभूषण की लूट
जौनपुर: क्षेत्र के भैसहां (बिलरा मोड़) के पास शुक्रवार की देरशाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकान से लौट रहे युवा सराफा व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण व बाइक लूटकर भाग गए। पुलिस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है।
प्रतापगढ़: उदय प्रताप समेत 13 लोगों को किया गया नजरबंद
प्रतापगढ़: शेखपुर आशिक गांव में मुहर्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को नजरबंद कर दिया है। नजरबंद किए गए लोगों में जितेंद्र सिंह, आनंदपाल, रमाशंकर मिश्र, भवानी विश्वकर्मा, रवि सिंह ,हनुमान प्रसाद पांडेय, केसरी नंदन पांडेय जमुना मौर्या, निर्भय सिंह, गया प्रसाद प्रजापति, मोहनलाल, जुगनू विश्वकर्मा हैं। सभी के घरों पर पुलिस का पहरा है। पाबंद लोग शुक्रवार शाम 5:30 बजे से शनिवार की रात 9:30 बजे तक पुलिस की निगरानी में रहेंगे। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि पाबंद लोगों के हर क्रियाकलाप पर नजर रखी जा रही है।
जौनपुर: दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात
जलालपुर (जौनपुर)। क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को दोपहर दिव्यांग व मंदबुद्धि युवती के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म कर दिया। आरोप है कि पड़ोसी युवक युवती को बहका-फुसलाकर पास के एक खाली मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर भाग गया। किसी तरह घर आकर युवती ने स्वजन को आपबीती बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पराउगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र भाई पटेल ने कहा कि घटना कि घटना की मौखिक सूचना पीड़िता के स्वजन ने दी है। मामले की जांच की जा रही है। घटना सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।
चित्रकूट: विधवा से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा
चित्रकूट: घर में घुसकर विधवा से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने दोषी को 10 वर्ष कठोर कारावास और 15 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। यह घटना वर्ष 2021 में कर्वी कोतवाली क्षेत्र में हुई थी।
प्रयागराज में यूपी ATS ने 50 हजार के इनामी जाली नोट तस्कर सुभाष मंडल को किया गिरफ्तार
प्रयागराज : जाली नोट की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सुभाष मंडल को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुभाष 50 हजार रुपये का इनामी है। एटीएस टीम ने उसे वाराणसी के रोहनिया इलाके से गिरफ्तार करने के बाद नैनी थाना में बंद किया है। सुभाष बंगाल के मालदा जनपद का मूल निवासी है। पाकिस्तान में छपे नोटों की सप्लाई प्रयागराज में करता था। इसके खिलाफ प्रयागराज में चार मुकदमे दर्ज हैं।
डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने जारी की प्रवेश के लिए पहली मेरिट
डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने बीकाम, बीबीए, बीवीए के बाद शुक्रवार को बीए में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी। चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग तीन अगस्त से शुरू होकर नौ अगस्त तक होगी। विस्तृत मेरिट सूची एवं निर्देश वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।
बदायूं: दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में मृत्युदंड की सजा
किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पाक्सो कोर्ट ने अभियुक्त को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कठौली गांव का है। अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की से रिश्तेदारी में आए एक युवक ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। इस मामले में दोष सिद्ध हो जाने के बाद आज अदालत ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है।
मुजफ्फरनगर: ई-रिक्शा निर्माता कंपनी एक करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी
मुजफ्फरनगर के शामली बाईपास स्थित ई-रिक्शा निर्माता कंपनी पर जीएसटी विभाग की SIB विंग ने छापेमारी की। इस दौरान सर्वे के बाद टीम को वहां एक करोड़ का माल जीएसटी चोरी कर खरीदा हुआ मिला। ई-रिक्शा निर्माता कंपनी यूनिक ब्रांड पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
बिजनौर: नरभक्षी घोषित हुआ गुलदार
गुलदार के हमले में युवक की मौत के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव सुधीर कुमार शर्मा ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया है। गुलदार को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके बाद नष्ट करने की अनुमति दी जाएगी। गुलदार की तलाश के लिए दो हाथी भेजे जा रहे हैं। विभाग के कर्मचारी हाथी पर बैठकर गुलदार की तलाश करेंगे। गुलदार को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों की टीम भी भेजी जा रही है। मालूम हो गुरुवार शाम खेत में काम कर रहे युवक को गुलदार ने मार डाला था और उसके पिता को घायल कर दिया था। पिछले पांच माह में गुलदार द्वारा इंसानी जान लेने की यह 11वीं घटना थी।
बीहड़ में ड्रोन से हुआ बीजारोपड़
फिरोजाबाद: जलालपुर गांव के बीहड़ में वन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना ने किया ड्रोन से बीजारोपण का शुभारंभ। कहा केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों को शुद्ध हवा और स्वच्छ पर्यावरण देने के लिए कर रही है सभी प्रयास। प्रदेश में दुर्गम स्थानों पर बीजारोपण के लिए पहली बार ड्रोन का उपयोग किया गया है।
महिला ने दर्ज कराई युवक के खिलाफ रिपोर्ट
Badaut News। नगर की एक कालोनी की रहने वाली महिला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है कि एक युवक रात्रि में उसे कॉल करता है और उससे लड़की की डिमांड करता है। आरोपित उसे रुपयों का लालच देता है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर ASI ने दर्ज कराया मुकदमा
जागरण संवाददाता, बागपत: भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एसआइ कृपेन्द्र सिंह ने चांद निवासी मुहल्ला मुगलपुरा, बागपत व दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास से पुलिस लगी है।
अमरोहा: चोरी के बाद ओएलएक्स पर बाइक बेचने वाले गिरोह का राजफाश, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने बाइक चुराकर उसे ओएलएक्स एप के ज़रिए बेचने वाले गिरोह का राजफाश किया है। गिरोह के तीन सदस्य चोरी की तीन बाइक व फर्जी कागजात तैयार करने वाले उपकरणों सहित हत्थे चढ़े हैं।
संभल: गरीबी से मां नहीं दिला पाई साइकिल तो बच्चे ने लगा ली फांसी
संभल के कैलमुंडी गांव में 11 साल के बालक ने दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।
शाहजहांपुर: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शराब पीते वीडियो प्रसारित
शाहजहांपुर लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में दो लोगों का शराब पीते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। शराब पीने वाले प्रयागराज से विभागीय कार्यों का आडिट करने आई टीम के सदस्य बताए जा रहे हैं। नगर मजिस्ट्रेट ने इस प्रकरण में गेस्ट हाउस प्रभारी से जवाब मांगा है।
बुलंदशहर: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत, पेड़ पर लटका मिला शव
बुलंदशहर में दौलतपुर क्षेत्र के चौगानपुर गांव के जंगलों में शुक्रवार की सुबह एक किशोर का शव ग्रामीणों को पेड़ से लटका मिला। इस शव को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। यह शव भीमपुर गांव के रहने वाले 17 वर्षीय प्रशांत पुत्र शिशुपाल का था। मृतक भीमपुर दोराहे पर बसों में पानी बेचने का काम करता था। पुलिस किशोर के फाँसी लगाने की बात कह रही है। वहीं स्वजन हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगा रहे है।
बरेली के बारादरी में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या
बारादरी के सिकलापुर निवासी शिवम उर्फ चैंपी उर्फ प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसके सिर पर मारी गई है। उसका शव गंगापुर के नाग पंचमी मेला ग्राउंड पर मिला। बारादरी पुलिस के मुताबिक, शिवम गंगापुर में एक मकान में किराए पर रहता था। शिवम के शरीर पर संघर्ष के और कोई निशान नहीं है। लिहाजा उसे सीधे गोली मारी गई है। सिर से काफी खून बह गया। बहन निधि गुप्ता के मुताबिक, शिवम भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था ।किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। ऐसे में हत्या के कारणों की पुलिस पड़ताल में जुटी है। बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।