UP Live Breaking News: फर्रुखाबाद में नाले में स्कूल वैन पलटी; बाल बाल बचे बच्चे- पुलिस ने कीचड़ में सने बच्चों को पहुंचाया घर
UP Latest News Updates: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली सहित सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरों के साथ हर पल की अपडेट आपको मिलेंगी Jagran.Com के इस लाइव ब्लॉग में...
लखनऊ, जेएनएन। UP Breaking News Live Update Today उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी...
नाले में स्कूल वैन पलटी; बाल बाल बचे बच्चे- पुलिस ने कीचड़ में सने बच्चों को पहुंचाया घर
फर्रुखाबाद, जागरण ऑनलाइन टीम। जिला एटा के थाना क्षेत्र नयागांव के कस्बा सराय में वीआरपीडी पब्लिक स्कूल संचालित है। दोपहर बाद स्कूल की छूट्टी हुई तो लगभग 24 बच्चे एक वैन से गांव प्रेमपुर थाना मेरापुर अपने घर जा रहे थे। गांव पमरखिरिया के पास वैन चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। इससे बेकाबू वैन कीचड़ व पानी भरे खेत में पलट गई।
Baghpat: हिंडन नदी के पास मिला युवती का शव, पुलिस को हत्या की आशंका
हिंडन नदी के किनारे सुराना पुल के पास पुलिस को एक युवती का शव मिला है। गाजियाबाद पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया है। लोगों ने आशंका जताई कि युवती की हत्या कर शव यहां फेंका गया है।
रायबरेली: जहरीले जंतु ने दो सगे भाइयों को डंसा, एक की मौत एक की हालत गंभीर
रायबरेली में बुधवार रात चारपाई पर सो रहे दो सगे भाइयों को किसी जहरीले जंतु ने डस लिया। जिससे एक की मौत हो गई है। वहीं दूसरे को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया है ।
रायबरेली: दो वर्ष बाद भी गोकना घाट से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियों का नहीं चला पता, प्रदर्शन
ऊंचाहार। गोकना गांव स्थित चांदी बाबा की कुटी मंदिर से करीब दो वर्ष पूर्व राधा, कृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थी। घटना के बाद मंदिर के महंत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ दिनों तक पुलिस ने इधर-उधर हाथ पैर मारे फिर फाइल बंद कर शांत मारकर बैठ गए। महंत ने स्थानीय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगाई लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। मूर्तियां ना मिलने से आक्रोशित श्रद्धालुओं ने घाट पर प्रदर्शन कर मूर्तियों के खोजे जाने की मांग की है।
सुलतानपुर: कंटेनर की टक्कर से ट्रक चालक की मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की भोर खड़े ट्रक में पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस कारण ट्रक चालक की मौत हो गई। गुरुवार को लगभग 3:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 106.4 किमी पर बीच सड़क पर ट्रक खड़ा कर चालक उन्नाव के बांगरमऊ के गंज मुबारकबाद निवासी राजेंद्र कुमार टायर चेक कर रहे थे। इसी बीच अचानक पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह उसी टायर के नीचे आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
वाराणसी: ज्ञानवापी पर सर्वे पर निर्णय आने के बाद पुलिस ने किया पैदल मार्च
ज्ञानवापी पर सर्वे का निर्णय आने के बाद दशाश्वमेध थाना अंतर्गत मदनपुरा से गोदौलिया तक सुरक्षा बलों ने पैदल मार्च किया।
सोनभद्र में विजुल नदी में उफान, तटवर्ती क्षेत्रों में मचा रही तबाही
मध्यप्रदेश सहित जनपद के पश्चिमी अंचलों में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से उफान पर आई विजुल नदी ने तटवर्ती क्षेत्रों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है। विजुल के उफान से ग्राम पंचायत गोठानी के गायघाट में मौजूद पुल गुरुवार सुबह डूब गया। गायघाट में विजुल के जलस्तर में 10 फीट से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गयी है। जिसके कारण पुल से दो फीट ऊपर तक पानी पहुंच गया है। घटीहटा निवासी राम अधार अपने मवेशी को लेकर गायघाट के तरफ खेत जोतने के लिए लेकर पुल से विजुल नदी पार कर रहे थे दोनों बैल नदी में जा गिरे।
इलाहबाद होईकोर्ट का आदेश, ज्ञानवापी का एएसआई सर्वे होगा
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करने की अनुमति दी।