UP Breaking News: फतेहपुर में हाईवोल्टेज लाइन में ताजिया छूने से 18 साल के युवक की मौत, तीन झुलसे
UP Latest News Updates: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली सहित सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरों के साथ हर पल की अपडेट आपको मिलेंगी Jagran.Com के इस लाइव ब्लॉग में...
लखनऊ, जेएनएन। UP Breaking News Update Today उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी...
हाईवोल्टेज लाइन में ताजिया छूने से युवक की मौत, तीन झुलसे
फतेहपुर : खागा कोतवाली के पचीसा मजरे खैरई गांव में शनिवार देर रात कर्बला में फूल दफन करने के बाद अकीदतमंद ताजिया का ढांचा लेकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में हाईवोल्टेज लाइन में ताजिया का ढांचा छू गया जिससे ढांचे में करंट फैल गया और अकीदतमंदों में भगदड़ मच गई। करंट की चपेट से मो. शहीद के 18 वर्षीय पुत्र मो. शोहैल की करंट से मौके पर मौत हो गई जबकि शेरा, आरिफ व सलमान चपेट में आकर झुलस गए।
Agra News: नहाते समय बनाया महिला को दबोचा, सास ने की मारपीट
आगरा, जागरण संवाददाता। सदर क्षेत्र के मधुनगर में रहने वाली महिला ने पति, सास व देवर के खिलाफ लिखाया अभियोग। महिला की शादी साल 2016 में हुई थी। एक साल बाद देवर ने उसकी छोटी बहन से प्रेम विवाह कर लिया था। महिला का आरोप है कि पति और देवर के अन्य महिलाओं से संबंध हैं। इसके चलते देवर छोटी बहन को छह माह पहले मारपीट कर घर से भगा दिया गया। 15 जुलाई को देवर ने नहाते समय उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। विरोध करने पर सास ने लोहे की रॉड से सिर फोड़ दिया। इसके बाद 27 जुलाई को देवर ने नहाते समय उसका वीडियो बना लिया। विरोध पर ससुरालीजन ने मारपीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। थाना सदर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद पति, सास, देवर और ससुर के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।
Meerut News: गंगनहर में कूदे युवक का चार दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, तलाश जारी
सरधना : थाना क्षेत्र के अटेरना गांव में चार दिन पूर्व गंगनहर में कूदे युवक का सुराग नहीं लग पाया है। घटना के बाद से लगातार पीएसी के गोताखोर युवक को गंगनहर में तलाश कर रहे है।
बीते गुरुवार को की शाम अटेरना निवासी संजू पुत्र कुंवरपाल ने गंगनहर में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक गहरे पानी की चपेट में आकर गंगनहर में डूब गया था। स्थानीय लोगों ने युवाओ के गंगनहर में डूबने की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों सहित पीएसी के जवानों को युवक की तलाश में लगा दिया था। लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी युवा का कोई सुराग नहीं लगा पाया है।
Hathras News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मृत्यु, ससुराली जनों पर जहर देकर हत्या का आरोप
हाथरस: थाना हाथरस जंक्शन के गांव वरबाना में शनिवार की देर शाम विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एटा के गांव नगला खियाली निवासी जुगेंद्र सिंह ने अपनी 24 वर्षीय बेटी अंजू की शादी करीब दो साल पूर्व हाथरस जंक्शन के गांव वरबाना निवासी अनिल के साथ की थी। शनिवार की देर रात शाम को अंजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। विवाहिता की मृत्यु हो जाने की जानकारी लगते ही तमाम लोग एकत्रित हो गए। विवाहिता की मृत्यु हो जाने की जानकारी लगते ही मायके पक्ष के लोग गांव वरबाना में पहुंच गए। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई। सूचना पर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला की मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका ने अपने पीछे 11 माह की बेटी को रोते बिलखते हुए छोड़ा है। मृतका के पिता जुगेंद्र सिंह का आरोप है की बेटी की हत्या की गई है। ससुरालीजनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल गिरीश चंद्र का कहना है की तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।
उन्नाव: डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति व बेटा घायल
उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र के फरीदीपुर के सामने डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। पति व मासूम बेटा घायल हो गया। एक अन्य बेटा बाल बाल बच गया। लखनऊ के सआदतगंज निवासी इरशाद अपनी 30 वर्षीय पत्नी आमरीन व दो बच्चों के साथ आसीवन से लखनऊ जा रहे थे। फरीदीपुर के सामने लखनऊ से बांगरमऊ की तरफ जा रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी व एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। डाक्टर ने आमरीन को मृत घोषित कर दिया। पति और चार वर्षीय बेटे अब्दुल का इलाज चल रहा है। मौत की सूचना पर स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Hathras News: नहर में मिला लापता किसान का शव
हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट के अलीगढ़ रोड स्थित नहर की पटरी पर रविवार की सुबह शव पड़ा मिला। शव को देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। शव गांव तमन्ना गढ़ी के लापता किसान का था। किसान की मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच गए और शव को देख रोने-बिलखने लगे।
रविवार की सुबह अलीगढ़ रोड स्थित नहर पर लोग टहल रहे थे। तभी नहर की पटरी के सहारे लोगों ने शव पड़ा देखा। लोगों ने शव की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर सतेंद्र सिंह राघव मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। शव को नहर से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त तमन्ना गढ़ी निवासी 45 वर्षीय शेर सिंह के रूप में हुई। सूचना पर मृतक के स्वजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। मृतक के स्वजन ने बताया कि शुक्रवार को शेर सिंह अपने खेत पर गए थे। वापस न लोटने पर शनिवार को गुमशदगी की तहरीर थाने में दी गई। कोतवाल सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है। फिलहाल अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
Firozabad News: डेंगू से किशाेरी की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
फिरोजाबाद, जागरण संवाददाता। नारखी के गांव गढ़ी लोकी निवासी 14 वर्षीय डेंगू पीड़ित किशोरी रेखा पुत्री भगवान सिंह की सुबह आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं।शव के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। लौकी गढ़ी में 15 दिन से वायरल बुखार ब डेंगू का प्रकोप है।
Mathura News: कोसीकलां मंडी के इंस्पेक्टर, चालक समेत चार पर प्राथमिकी
मथुरा, जागरण संवाददाता। कोसीकलां मंडी समिति के इंस्पेक्टर उमेश कुमार, चालक नारायण एवं दो हमराह के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी एवं अवैध वसूली की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता दिनेश का आरोप है कि 21 जनवरी को वह कानपुर से बांस की बल्लियां मंडी शुल्क आदि जमा कर कोसीकलां ला रहे थे। कोसीकलां में इंस्पेक्टर ने उनके वाहन को रोक लिया और जेल भेजने की धमकी देते हुए अवैध रूप से 15500 रुपये वसूल लिए। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Firozabad News: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
फिरोजाबाद : कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गयी। एका थाना क्षेत्र के फरीदा मोड़ पर शुक्रवार रात कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सिरसागंज के नगला बुधुआ निवासी अशोक कुमार की मौत हो गयी।
Ayodhya News: अयोध्या में हाईवे पर टैंकर में लगी भीषण आग
अयोध्या में हाईवे पर टैंकर में भीषण आग लग गई। आग लगते ही हड़कंप मच गया। आननफानन फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुंचा। आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि अज्ञात कारणों से टैंकर में भीषण आग लग गई। ड्राइवर क्लीनर को लेकर कोई सूचना नहीं है। थाना कैंट के सलारपुर देवी सिंह ढाबा के पास टैंकर में आग लगने की राष्ट्रीय राजमार्ग 27 की घटना है। जिससे एनएच 27 पर भीषण जाम लगा है।
रायबरेली: ट्रेन से उतरते समय युवक फिसला, कटा पैर
गढ़ी गांव के राज की आर्थिक स्थित दयनीय है । पिता की मृत्यु के बाद वह वह अपनी मां पूनम व छोटे भाई के साथ अपने ननिहाल रामपालगंज मजरे नीमटीकर में रहने लगा। परिवार के भरण पोषण में सहयोग करने के लिए राज ट्रेन में चना बेचने का काम करता है। शनिवार की शाम वह चना बेचने के लिए ट्रेन पर चढ़ा, पर उसके उतरने से पहले ट्रेन चल दी। चलती ट्रेन से उतरते समय उसका पैर फिसल गया । जिससे पैर ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंस कर कट गया। मौकेपर मौजूद लोगों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहा प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आरपीएफ चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र ने बताया कि युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है ।
रायबरेली: पुलिस गस्त की खुली पोल, ज्वैलरी शाप से लाखों के जेवरात चोरी
रायबरेली में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर स्थित खगियाखेड़ा गांव में बरदर गांव निवासी राहुल सोनी की ज्वैलरी की दुकान है। शनिवार की रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाकर करीब 1 लाख 50 हजार रुपये के सोने व चांदी के आभूषण पार कर दिए। पीड़ित दुकानदार राहुल के अनुसार शनिवार की रात चोर दुकान के शटर का ताला काटकर अन्दर रखी आलमारी करीब 1 किलोमीटर दूर ताला-बण्डे सम्पर्क मार्ग पर खेतों में ले गए और लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब 8 ग्राम सोने व करीब 1 किलो 400 ग्राम चांदी के आभूषण पार कर दिए। जानकारी होने पर पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर मामले से अवगत कराया गया है। राजमार्ग पर स्थित दुकान में चोरी की इस घटना को अन्जाम देकर बेखौफ चोरों ने गुरुबक्शगंज थाना पुलिस की रात्रि गस्त की पोल खोल दी है।