UP Budget 2024: सबको साधने के साथ विकास संग विरासत को समृद्ध करेगी योगी सरकार, बजट में इनपर होगी धनवर्षा
UP Budget 2024 Highlights लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सरकार भाजपा के एजेंडा के अनुरूप बजट के माध्यम से युवाओं किसानों महिलाओं और गरीबों को साधने के जतन करेगी। बुनियादी ढांचे के विकास पर नए बजट में भी फोकस बरकरार रहेगा तो विरासत को समृद्ध करने की ललक भी बजट में झलकेगी। अयोध्या समेत अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों पर सरकार धनवर्षा करेगी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार सोमवार को विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सुबह 11 बजे विधान सभा में बजट प्रस्तुत करेंगे। सोमवार सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर होने वाली कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी। योगी सरकार का यह आठवां और दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट होगा।
बजट में विकास पर फोकस
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सरकार भाजपा के एजेंडा के अनुरूप बजट के माध्यम से युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों को साधने के जतन करेगी। बुनियादी ढांचे के विकास पर नए बजट में भी फोकस बरकरार रहेगा तो विरासत को समृद्ध करने की ललक भी बजट में झलकेगी। अयोध्या समेत अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों पर सरकार धनवर्षा करेगी।भाजपा का संकल्प पत्र
भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र की कुछ और घोषणाओं को बजट में जगह मिल सकती है। अगले वित्तीय वर्ष के बजट का आकार लगभग 7.3 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है। राज्य सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए 6.9 लाख करोड़ रुपये का मूल बजट और 28,760.67 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित कराया था।
युवा उद्यमियों और किसानों के लिए नई योजनाएं
सरकार स्वरोजगार के माध्यम से उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखने वाले युवाओं को दो लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराने के लिए बजट में मोटी रकम आवंटित कर सकती है। कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों के लिए नई योजना की घोषणा बजट में हो सकती है।महिलाओं की फिक्र
महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए नौ से से 14 वर्ष की बालिकाओं के टीकाकरण की केंद्र की घोषणा के क्रम में राज्य के बजट में इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने की केंद्रीय बजट में घोषणा के क्रम में राज्य सरकार अपने बजट में इसका इंतजाम करेगी। आंगनवाड़ी केंद्रों के उच्चीकरण के लिए भी सरकार धनावंटन कर सकती है। बजट में ‘जेंडर बजटिंग’ पर फोकस करने की उम्मीद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।