UP Budget 2024: यूपी विधानमंडल सत्र में 12 हजार करोड़ रुपये का बजट पास, बिजली और परिवहन विभाग की चमकी किस्मत
विधानमंडल के मानसून सत्र में गुरुवार को सरकार ने दोनों सदनों से 12209.93 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पास करवाया। इस बजट में ऊर्जा विभाग को दो हजार करोड़ रुपये व परिवहन विभाग को एक हजार करोड़ रुपये बस खरीदने के लिए दिए गए हैं। बजट पास कराने के साथ ही विधानमंडल के दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गए।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानमंडल के मानसून सत्र में गुरुवार को सरकार ने दोनों सदनों से 12,209.93 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पास करा लिया। इस बजट में सर्वाधिक धनराशि 7,566 करोड़ रुपये औद्योगिक विकास विभाग को दिए गए हैं। सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रदेश के औद्योगीकरण को गति मिलेगी।
इस बजट में ऊर्जा विभाग को दो हजार करोड़ रुपये व परिवहन विभाग को एक हजार करोड़ रुपये बस खरीदने के लिए दिए गए हैं। बजट पास कराने के साथ ही विधानमंडल के दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गए।
इन विभागों को भी दी गई धनराशि
अनुपूरक बजट में सरकार ने नगर विकास विभाग को 650 करोड़, व्यावसायिक शिक्षा को 300 करोड़, श्रम विभाग को 109 करोड़, कृषि विभाग को 100 करोड़, माध्यमिक शिक्षा को 95.62 करोड़, संस्कृति को 74.90 करोड़ व पर्यटन को 60 करोड़ रुपये दिए गए हैं।आबकारी व न्याय विभाग को भी 50-50 करोड़ रुपये की व्यवस्था सरकार ने की है। राजस्व विभाग, गृह व गोपन एवं समाज कल्याण विभाग को भी सरकार ने अनुपूरक बजट से धनराशि दी है।
2233 प्रश्नों में 819 के उत्तर मिले
वहीं, सोमवार 29 जुलाई से शुरू हुआ मानसून सत्र चार दिनों तक चला। विधानसभा में एक बार भी सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं हुई। चार दिनों में कुल 19 घंटे 41 मिनट कार्यवाही चली।इस दौरान कुल 2233 प्रश्न प्राप्त हुए इनमें से 1820 प्रश्न स्वीकार किए गए। कुल 819 प्रश्नों से उत्तर आए। कुल प्रश्नों में 1903 यानी 85.22 प्रतिशत प्रश्न आनलाइन प्राप्त हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।