UP Budget 2024: बजट में योगी सरकार ने खोला पिटारा, आगरा-कानपुर में मेट्रो के लिए 700 करोड़ रुपये से अधिक का बजट पास
UP Budget 2024-25 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश किया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस साल के बजट का आकार 7.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक बताया है। इस बजट में योगी सरकार ने यूपी के इन जिलों में मेट्रो और रैपिड रेल की लिए बड़ी घोषणाएं की है।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। UP Budget 2024-25: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश किया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस साल के बजट का आकार 7.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक बताया है। इस बजट में योगी सरकार ने यूपी के इन जिलों में मेट्रो और रैपिड रेल की लिए बड़ी घोषणाएं की है।
वित्त मंत्री ने बजट सत्र के दौरान कहा कि इस साल के बजट में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल के साथ ही यूपी के कानपुर और आगरा की मेट्रो रेल परियोजना के लिए करोड़ों की धनराशि प्रस्तावित है।
कानपुर में मेट्रो के लिए 395 करोड़ रुपये का बजट पास
वित्त मंत्री खन्ना ने अपने बजट में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 395 करोड़ रुपये और ताजनगरी आगरा में मेट्रो रेल परियोजना के लिए 346 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है।वहीं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल परियोजना में के लिए 914 करोड़ रुपये की बजट की घोषणा की है।
इसके अलावा यूपी के इस साल के बजट में अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की बजट की घोषणा की गई है।
यूपी के इन शहरों में रोपवे सेवा के लिए 100 करोड़ का बजट
वहीं लखनऊ विकास क्षेत्र तथा प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र और नगर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विकास के साथ-साथ वाराणसी एवं अन्य शहरों में रोपवे सेवा विकास के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की।
यह भी पढ़ें: UP Budget 2024: योगी सरकार ने पेश किया यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, 24,863.57 करोड़ की नई योजनाएं भी हुईं शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।