UP By Election: सीट बंटवारे को लेकर NDA में फंसा पेंच, दो सीटों के लिए संजय निषाद ने दिल्ली में डाला डेरा
संजय निषाद के अनुसार बुधवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल एवं पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं से उनकी मुलाकात होगी। इसके बाद भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होने की उम्मीद है। प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से मझवां व कटेहरी की सीटों पर संजय निषाद अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाना चाहते हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में पेंच फंस गया है। मझवां व कटेहरी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के लिए निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। मंगलवार देर रात उनकी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई, जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा है।
उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द जारी होने की उम्मीद
संजय निषाद के अनुसार, बुधवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल एवं पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं से उनकी मुलाकात होगी। इसके बाद भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होने की उम्मीद है। प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से मझवां व कटेहरी की सीटों पर संजय निषाद अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाना चाहते हैं।
...लेकिन चुनाव चिह्न निषाद पार्टी का ही होगा
उन्होंने यह सुझाव भी दिया है कि भाजपा चाहे तो दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दे, लेकिन चुनाव चिह्न निषाद पार्टी का ही होगा। प्रदेश भाजपा ने उनके इस सुझाव पर गौर नहीं किया है। उम्मीद थी कि महाराष्ट्र व झारखंड के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लिए भी भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी, लेकिन निषाद के अड़ने की वजह से पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।देर रात जेपी नड्डा से हुई मुलाकात
संजय निषाद ने बताया कि फिलहाल वह दिल्ली में ही हैं। देर रात नड्डा से उनकी मुलाकात हो गई है। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक भी मंगलवार की देर शाम दिल्ली पहुंच गए हैं। बुधवार को सीटों के बंटवारे को लेकर होने वाली बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मंगलवार की देर शाम दिल्ली से लखनऊ लौट आए हैं।
केंद्रीय नेतृत्व करेगा अंतिम निर्णय
उन्होंने बताया कि सीटों के बंटवारे का अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा। बता दें कि यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 13 नवंबर को मतदान होगा।यह भी पढ़ें: UP Bypolls 2024: विधानसभा उपचुनाव के लिए 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, भाजपा ने लिस्ट ही नहीं की जारी
यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले गरमाई यूपी की राजनीति, अखिलेश यादव ने जिलाधिकारियों पर लगाए सांठगांठ के आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।