'बीजेपी ये चुनाव वोट नहीं, खोट से जीतना चाहती है', यूपी में मतदान के बीच अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कार्यकर्ताओं से की अपील
UP By-Election 2024 उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ये चुनाव वोट से नहीं बल्कि खोट से जीतना चाहती है। सपा प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा कि बेईमान अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (up by election 2024) के लिए मतदान जारी है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी (BJP) ये चुनाव वोट से नहीं बल्कि खोट से जीतना चाहती है। सपा प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा कि बेईमान अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
अखिलेश ने कहा, जबसे वोट पड़ना शुरू हुआ तबसे लगातार शिकायतें आ रही हैं। लगता है चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं। भाजपा ये चुनाव वोट से नही खोट से जीतना चाहती है।''सपा प्रमुख ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ''एक नहीं वे कई बार वोट डालने जाएं.. जब तक वोट न डाल लें तब तक जाएं। चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं रोक नही सकती जांच नहीं कर सकती हैं। फिर भी भाजपा बेईमानी कर रही हैं।''
नोट- खबर अपडेट की जा रही है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।