Move to Jagran APP

UP By-Election: करोड़पति हैं BJP प्रत्याशी ओम प्रकाश, हथियारों के शौकीन; कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पर मुकदमा दर्ज

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान पास करीब एक करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश श्रीवास्तव बड़े कारोबारी हैं और करोड़ों रुपये की चल-अचल संपति के मालिक हैं। शुक्रवार को नामांकन के दौरान ओम प्रकाश ने जो प्रमाणपत्र दाखिल किया है। उनकी पत्नी के पास भी 85 लाख रुपये की चल संपत्ति है।

By Rajeev Bajpai Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 27 Apr 2024 02:43 PM (IST)
Hero Image
UP By-Election: करोड़पति हैं BJP प्रत्याशी ओम प्रकाश, हथियारों के शौकीन; कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पर मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश श्रीवास्तव बड़े कारोबारी हैं और करोड़ों रुपये की चल-अचल संपति के मालिक हैं। शुक्रवार को नामांकन के दौरान ओम प्रकाश ने जो प्रमाणपत्र दाखिल किया है। उसमें बैंक, डाकघर, बीमा पालिसी, शेयर, वाहन और अन्य निवेश के रूप में करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये चल संपत्ति है।

उनकी पत्नी के पास भी 85 लाख रुपये की चल संपत्ति है। स्नातक तक पढ़ाई करने वाले ओम प्रकाश वाहनों और असलहों के भी शौकीन हैं। उनके काफिले में इनोवा क्रिस्टा, एमजी ग्लास्टर, मारुति बलेनो और फाच्यूर्नर जैसी गाड़िया हैं। ओपी के पास दो लाइसेंसी असलहे भी हैं, जिनमें एक रिवाल्वर और राइफल है।

ओपी के पास करीब सवा तीन करोड़ रुपये और पत्नी के नाम ढ़ाई करोड़ की अचल संपत्ति है। पति और पत्नी के नाम पर लखनऊ में कई जगहों पर मकान और प्लाट हैं। ओम प्रकाश पर बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों की पौने तीन करोड़ रुपये की देनदारी भी है, वहीं पत्नी पर 22 लाख का कर्ज है।

मुकेश भी करोड़पति

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान पास करीब एक करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। मुकेश की पत्नी अमिता सिंह के पास किसी तरह की अचल संपत्ति नहीं है। करीब ग्यारह लाख रुपये की चल संपत्ति उनके पास है। लखनऊ विवि से एलएलबी मुकेश पर हजरतगंज में एक मुकदमा भी दर्ज है।

मुकेश के पास स्कार्पियो वाहन के अलावा करीब 55 लाख रुपये बैंक, बीमा अन्य निवेश के रूप में हैं। इसके अलावा 57 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। इस्माइलगंज में आवासीय भवन के अलावा सहारा ट्रेड सेंटर में वाणिज्यिक प्रतिष्ठान है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।