UP By-Election: करोड़पति हैं BJP प्रत्याशी ओम प्रकाश, हथियारों के शौकीन; कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पर मुकदमा दर्ज
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान पास करीब एक करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश श्रीवास्तव बड़े कारोबारी हैं और करोड़ों रुपये की चल-अचल संपति के मालिक हैं। शुक्रवार को नामांकन के दौरान ओम प्रकाश ने जो प्रमाणपत्र दाखिल किया है। उनकी पत्नी के पास भी 85 लाख रुपये की चल संपत्ति है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश श्रीवास्तव बड़े कारोबारी हैं और करोड़ों रुपये की चल-अचल संपति के मालिक हैं। शुक्रवार को नामांकन के दौरान ओम प्रकाश ने जो प्रमाणपत्र दाखिल किया है। उसमें बैंक, डाकघर, बीमा पालिसी, शेयर, वाहन और अन्य निवेश के रूप में करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये चल संपत्ति है।
उनकी पत्नी के पास भी 85 लाख रुपये की चल संपत्ति है। स्नातक तक पढ़ाई करने वाले ओम प्रकाश वाहनों और असलहों के भी शौकीन हैं। उनके काफिले में इनोवा क्रिस्टा, एमजी ग्लास्टर, मारुति बलेनो और फाच्यूर्नर जैसी गाड़िया हैं। ओपी के पास दो लाइसेंसी असलहे भी हैं, जिनमें एक रिवाल्वर और राइफल है।
ओपी के पास करीब सवा तीन करोड़ रुपये और पत्नी के नाम ढ़ाई करोड़ की अचल संपत्ति है। पति और पत्नी के नाम पर लखनऊ में कई जगहों पर मकान और प्लाट हैं। ओम प्रकाश पर बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों की पौने तीन करोड़ रुपये की देनदारी भी है, वहीं पत्नी पर 22 लाख का कर्ज है।