Move to Jagran APP

UP By Election: सपा ने उपचुनाव में गड़बड़ी की आशंका पर चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, अधिकारियों को हटाने की मांग

समाजवादी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में गड़बड़ी आशंका जताई है जिसे रोकने व सरकार के पक्ष में काम करने वाले अधिकारियों को हटाने की मांग की। सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि मझवां और कुंदरकी में मुस्लिमों व दलित आबादी में मतदाता पर्ची नहीं बांटी जा रही है। सपा समर्थक मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की साजिश की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 14 Nov 2024 03:42 AM (IST)
Hero Image
समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को विधानसभा उपचुनाव में गड़बड़ी रोकने व सरकार के पक्ष में काम करने वाले अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 

सपा ने ज्ञापन में कहा कि मझवां और कुंदरकी में सरकार के इशारे पर मुस्लिमों व दलित आबादी में मतदाता पर्ची नहीं बांटी जा रही है। शासन व प्रशासन के इशारे पर आईडी, आधार कार्ड जमा करवाकर सपा समर्थक मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की साजिश की जा रही है।

सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए ज्ञापन में मीरजापुर की मझवां विधानसभा क्षेत्र में स्थित पुलिस थाना देहात के थानाध्यक्ष अजय सेठ, थाना पडरी के दयाशंकर ओझा, कछवा के अंजनी राय को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की मांग की है। 

कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में बीएलओ मतदाता पर्ची नहीं बांट रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति प्राप्त वाहनों को प्रचार से रोका जा रहा है। प्रशासन व पुलिस द्वारा सपा समर्थक मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड एकत्रित करवा कर अधिकारी अपने पास रखवा रहे हैं। 

ग्राम भांडरा भाडली के राशन डीलर द्वारा पहचान पत्र एकत्रित किए जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ समाजवादी नेता केके श्रीवास्तव व डा. हरिश्चंद्र सिंह यादव शामिल थे।

मुख्यमंत्री योगी आज फिर झारखंड में करेंगे तीन जनसभाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को फिर झारखंड में चुनावी प्रचार कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। वह तीन जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। मुख्यमंत्री तीसरी बार झारखंड जा रहे हैं। इससे पहले वह पांच नवंबर और 11 नवंबर को भी झारखंड में चुनावी रैलियां कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री की गुरुवार को पहली जनसभा धनबाद जिले में होगी। योगी वहां निरसा विधानसभा सीट से प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के पक्ष में रैली करेंगे। इसके बाद उनकी दूसरी जनसभा बोकारो विधानसभा क्षेत्र में होगी। यह रैली लाइब्रेरी ग्राउंड सेक्टर-5 में होगी। बोकारो से विधायक व प्रत्याशी बिरंची नारायण चुनाव मैदान में हैं। 

मुख्यमंत्री की तीसरी जनसभा बोकारो जनपद के बरमो विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार रवीन्द्र पांडेय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं 15 नवंबर को उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कटेहरी व मझवां में मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभाएं प्रस्तावित की गई हैं।

यह भी पढ़ें: UPPSC Protest: प्रयागराज में तीन उपद्रवियों को भेजा जेल, आठ कोचिंग संचालकों को नोटिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।