UP ByElection: उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने आज बुलाई अहम बैठक, योगी ने खुद संभाली है कमान
यूपी के उपचुनावों में जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम बैठक बुलाई है। बैठक में प्रभारी मंत्रियों उपमुख्यमंत्री और भाजपा संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में अब तक की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा और प्रत्याशियों के नामांकन से लेकर जीत की रणनीति पर चर्चा होगी। भाजपा एनडीए की सभी सीटों को बचाने के साथ ही विपक्षी खेमे की सीटों पर भी जीत हासिल करना चाहती है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। उपचुनाव वाली सभी नौ सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपनी रणनीति पर मंथन के लिए अहम बैठक बुलाई है। उपचुनाव की अधिसूचना के बाद होने जा रही पहली बैठक में प्रभारी मंत्रियों के साथ ही उपमुख्यमंत्री और भाजपा संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
बैठक में अब तक की तैयारियों का फीडबैक लेने के साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन से लेकर उन्हें जिताने की भावी रणनीति पर चर्चा होगी। उपचुनाव में एनडीए की सभी सीटों को बचाए रखने के साथ ही विपक्षी खेमे की विधानसभा सीटों में भी सेंध लगाकर सभी नौ सीटें जीतने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद कमान संभाल रखी है।
यही कारण है कि उपचुनाव की तारीखों के ऐलान होने से लगभग ढाई माह पहले ही योगी ने जमीनी मोर्चे पर अपने 30 मंत्रियों को उतार दिया था। मंत्रियों द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर संगठन स्तर पर भी बैठकें भी हुई हैं।
इसे भी पढ़ें-कानपुर में उपचुनाव को लेकर सपा की बैठक में बवाल, अखिलेश यादव के नाम पर विधायकों में तकरार
दरअसल, उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर भाजपा लोकसभा चुनाव का हिसाब चुकता करने के साथ ही वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा संदेश देना चाहती है।