Move to Jagran APP

UP Byelection : उत्तर प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मिल्कीपुर में अभी नहीं होगा उपचुनाव, क्या है वजह?

UP Byelection 2024 चुनाव आयोग ने यूपी की 10 सीटों में से 9 सीटों पर उप चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। जबकि मिल्कीपुर सीट पर चुनाव कराने का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि इस सीट पर अभी कुछ देरी से चुनाव कराया जाएगा। यह सीट इस वक्त सबसे चुनाव के लिहाज से सबसे हॉट सीट मानी जा रही है।

By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Tue, 15 Oct 2024 05:32 PM (IST)
Hero Image
चुनाव आयोग ने 10 में से 9 सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा की है।
लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आगामी चुनावों की तिथियों की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश की 9 सीटों के उपचुनाव की तिथियों की जानकारी दी।

वहीं, अयोध्या के मिल्कीपुर सीट के मतदान की घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि मिल्कीपुर सीट यूपी उपचुनाव में सबसे बड़ी हॉट सीट मानी जा रही है। वहीं चुनाव की तारीखों का एलान होते ही अब सभी पार्टियां चुनावी रण में कूदने की तैयारी में जुट जाएंगी। 

10 सीटों में 9 पर होगा उपचुनाव

  

बता दें कि कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है।

25 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 

चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का गजट नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर को जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर रहेगी और नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी। वहीं, उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वापस लेने के लिए 30 अक्टूबर तक का समय रहेगा। इसके बाद 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

सपा ने 6 सीटों पर कर दी है उम्मीदवारों की घोषणा

समाजवादी पार्टी ने बीती 9 अक्टूबर को पार्टी के 6 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। इनमें करहल सीट से तेजप्रताप, सीसामऊ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, फूलपुर विधानसभा सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी विधानसभा सीट से शोभावती वर्मा और मझंवा सीट से डॉ. ज्योति बिंद उम्मीदवार बनाए गए हैं।

गाजियाबाद, खैर सीट आ सकती है कांग्रेस के हिस्से में 

सपा से गठबंधन के तहत उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखा था। इनमें भाजपा के हिस्से रहीं फूलपुर, खैर, गाजियाबाद व मझवां के अलावा रालोद के हिस्से रही मीरापुर सीट पर कांग्रेस अपनी उम्मीदवार मैदान में उतारने की तैयारी में थी, लेकिन सपा के छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अब गाजियाबाद, खैर, मीरापुर व कुंदरकी सीट बची हैं। इनमें गाजियाबाद व खैर सीट ही कांग्रेस के हिस्से आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें : UP Bypolls: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 को होगी काउंटिंग, पढ़ें पूरा अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।