हर जिले में खुलेगी यूनिवर्सिटी, 1200 प्रिंसिपल-टीचरों की होगी भर्ती... यूपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
Yogi Cabinet Meeting उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। हर जिले में एक विश्वविद्यालय खोला जाएगा और कॉलेजों में नए पद सृजित किए जाएंगे। पुलिस के बेड़े में 1035 नए वाहन शामिल किए जाएंगे। 71 नए महाविद्यालयों को राजकीय डिग्री कॉलेज के रूप में संचालित किया जाएगा। महाकुंभ के लिए 220 नए वाहन खरीदे जाएंगे।
डि़जिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें 24 में से 23 अहम प्रस्ताव पास हो गए। इसके अनुसार प्रदेश में हर जिले में यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। इके अलावा कॉलेजों में नए पद सृजित किए गए। इसके अलावा पुलिस के बेड़े में 1035 नए वाहन शामिल होने, 71 नए महाविद्यालय और 2556 भर्तियां जैसे प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली। इसके अलावा राज्य सरकार ने महाकुंभ के लिए भी खजाना खोला है।
राजकीय डिग्री कालेज बनेंगे 71 नए महाविद्यालय, होंगी 2556 भर्तियां
प्रदेश में 71 नए महाविद्यालयों को राजकीय डिग्री कालेज के रूप में संचालित किया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा वाले, राज्य सेक्टर के अतिरिक्त विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों के 17 संघटक कालेज भी इनमें शामिल हैं। इन नए राजकीय डिग्री कालेजों में 71 प्राचार्यों, 1136 असिस्टेंट प्रोफेसर, 639 तृतीय श्रेणी कर्मचारी और 710 चतुर्थ श्रेणी के पदों का सृजन किया गया है। जल्द इन कालेजों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर मुहर लगी।
पुलिस के बेड़े में शामिल होंगे 1,035 नए वाहन
पुलिस में आधुनिक संसाधनों के साथ ही वाहनों का बेड़ा भी बढ़ाया जा रहा है। कैबिनेट ने पुलिस विभाग के लिए अलग-अलग चार प्रस्तावों के तहत 1,035 नए वाहनों की खरीद को स्वीकृति प्रदान की है। इनमें जिलों में कबाड़ हो चुके वाहनों के स्थान पर नए वाहन खरीदे जाने का प्रस्ताव भी शामिल है।महाकुंभ के लिए 220 वाहन खरीदेगी सरकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।