UP : घूसखोर IRS अफसर का मामला- रिश्वतखोरी के रुपयों से बनाई दौलत- बेटे को अमेरिका भेजा, सीबीआई खोलेगी गहरे राज
गोरखपुर में तीन लाख रुपये घूस लेते पकड़े गए पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (पीसीएमएम) केसी जोशी की एक के बाद एक संपत्तियां सामने आ रही हैं। सीबीआई जांच में सामने आया है कि केसी जोशी व उनके परिजनों के खातों में 1.40 करोड़ रुपये जमा हैं। सूत्रों का कहना है कि जोशी का इंडियन ओवरसीज बैंक की वृंदावन (मथुरा) शाखा में एक लॉकर भी है।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Fri, 15 Sep 2023 07:29 AM (IST)
लखनऊ, राज्य ब्यूरो: गोरखपुर में तीन लाख रुपये घूस लेते पकड़े गए पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (पीसीएमएम) केसी जोशी की एक के बाद एक संपत्तियां सामने आ रही हैं। सीबीआई जांच में सामने आया है कि केसी जोशी व उनके परिजनों के खातों में 1.40 करोड़ रुपये जमा हैं। सूत्रों का कहना है कि जोशी का इंडियन ओवरसीज बैंक की वृंदावन (मथुरा) शाखा में एक लॉकर भी है। सीबीआई उसे सोमवार को खुलवा सकती है।
नोएडा स्थित फ्लैट से 60 लाख रुपये के जेवर भी मिले हैं। सीबीआई रेलवे अधिकारी को रिमांड पर लेकर उनकी संपत्तियों समेत अन्य बिंदुओं को लेकर पूछताछ कर रही है। सीबीआई जोशी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी केस दर्ज करने की तैयारी में है।
छापेमारी में मिले थे 2.61 करोड़ रुपये
सीबीआई ने मंगलवार को केसी जोशी को गिरफ्तार किया था और बुधवार को लखनऊ स्थित सीबीआई कोर्ट-टू में पेश किया था। जोशी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 2.61 करोड़ रुपये व कई दस्तावेज बरामद किए गए थे।बड़ा बेटा इंजीनियर, छोटा अमेरिका में पढ़ रहा
सूत्रों के अनुसार जोशी का बड़ा बेटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और एक निजी संस्थान में नौकरी करता है। छोटा बेटा अमेरिका में पढ़ रहा है। सीबीआई जोशी की बेनामी संपत्तियों का पता लगाने का प्रयास भी कर रही है। उनके रिश्तेदारों व करीबियों की भी पड़ताल की जाएगी। जोशी पूर्व में रेलवे कोच फैक्ट्री में भी तैनात रहे हैं।