CM Yogi In Gujarat: द्वारका में सीएम योगी की हुंकार, बोले- गुजरात में जनता मांगे पुन: भाजपा सरकार
CM Yogi In Gujarat Election मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की चरण रज से पावन आस्था और उद्यमिता की भूमि गुजरात के द्वारका रापर ध्रांगध्रा व वराछा रोड विधान सभा क्षेत्र वासियों के मध्य आज मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 23 Nov 2022 02:04 PM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। CM Yogi In Gujarat Election यूपी के सीएम और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ आज गुजरात दौरे पर हैं। यहां सीएम योगी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में चार विधानसभा क्षेत्रों में जनता को संबोधित कर वोट मांगेगे। सबसे पहले सीएम योगी ने भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका में जनसभा को संबोधित किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ के सभा स्थल पर पहुंचते ही चारो ओर जय श्रीराम के नारों के साथ देखो देखो कौन आया- शेर आया शेर आया के नारे गूंज उठे। यहां सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे तो उन्होंने विकास की नई इबारत लिखी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की असंख्य पावन स्मृतियों को संजोए गुजरात के जनपद देवभूमि द्वारका में उमड़ा विराट राष्ट्रवादी जन-सिंधु भाजपा की ऐतिहासिक विजय का सिंहनाद है। यहां की सुशासन प्रिय जनता श्री द्वारकाधीश के चरणों में विकास की विजय का कमल अर्पित करेगी। धन्यवाद देवभूमि द्वारका वासियो!
सीएम योगी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ जो निर्णय लिया, वह आतंकवाद की ताबूत में अंतिम कील साबित हो रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का गुजरात में तीसरा दौरा
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में आज सीएम योगी आदित्यनाथ का तीसरा दौरा है। बता दें कि पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों 1 और 5 दिसंबर में मतदान होने हैं। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। इसी के साथ हाल ही में सम्पन्न हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ पहले भी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। आज गुजरात में चार विधानसभा क्षेत्रों में उनकी रैली होगी। जहां वो युवाओं में जोश भरेंगे।ट्वीट कर सीएम योगी ने दी जानकारी
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में चुनाव प्रचार की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के जरिए दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की चरण रज से पावन, आस्था और उद्यमिता की भूमि गुजरात के द्वारका, रापर, ध्रांगध्रा व वराछा रोड विधान सभा क्षेत्र वासियों के मध्य आज मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। यहां के राष्ट्रवादी, आस्थाधर्मी और ऊर्जावान लोगों से संवाद हेतु उत्साहित हूं। जय द्वारकाधीश!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।