Move to Jagran APP

UP Chunav 2022 Voting : तस्‍वीरों में देखें सातवें चरण की 54 विधानसभा सीटों के चुनावी रंग, वोटरों में दिखा उत्‍साह

UP Chunav Final Phase Voting उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है। चुनाव के अंतिम चरण में वोट की चोट करने के लिए मतदाता काफी उत्‍साहित नजर आ रहा है। महिलाएं भी मतदान के लिए मतदान केन्‍द्रों में पहुंच रही हैं।

By Prabhapunj MishraEdited By: Updated: Mon, 07 Mar 2022 09:53 AM (IST)
Hero Image
यूपी चरण 7 चुनाव 2022 : सातवें चरण के मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्‍सा ले रहे हैं मतदाता
लखनऊ, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरु हो चुका है। नौ जिलों की 54 विधान सभा सीटों पर मतदाता सुबह से ही मतदान केन्‍द्रों में पहुंचकर वोट की चोट करने के लिए उत्‍साहित है। इस चरण में वाराणसी, आजमगढ़ और मीरजापुर मंडलों के नौ जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जिले शामिल हैं।

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में मतदान से पूर्व मतदाताओं का तिलक लगाकर छात्राओं ने स्‍वागत किया तो वोटरों के चेहरे पर मुस्‍कान आ गई।

वाराणसी में मतदाता मतदान करने के लिए काफी उत्‍साहित हैं। सुबह 9 बजे तक यानी दो घंटे में 8.93 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान के दिन को यादगार बनाने के लिए वोटर खास अंदाज में सेल्‍फी खींच रहे हैं। 

वाराणसी में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। ये तस्वीरें वाराणसी के निदेविता इंटर कॉलेज के बूथ संख्या-97 की हैं।

विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आजमगढ़ के नरौली में मतदान केंद्र संख्या-231 पर मतदान शुरू हो चुका है। लोग मतदान केंद्र के बाहर सुबह से ही अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।

ये तस्‍वीर मऊ जिले की है यहां भी लोग मतदान करने के लिए उत्‍साहित नजर आ रहे हैं। सुबह से ही मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुट गई थी यहां महिलाएं भी काफी संख्‍या में नजर आ रही हैं।

सातवें चरण के मतदान के लिए वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहनसराय मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।