UP में कोरोना कर्फ्यू अब सिर्फ रविवार को, कोचिंग संस्थान भी खुले; CM योगी के निर्देश के बाद गाइडलाइन जारी
उत्तर प्रदेश के लोगों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से राहत मिल गई है। अब राज्य में कोरोना कर्फ्यू सिर्फ रविवार को रहेगा। यानि सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलेंगे। कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है।
16 अप्रैल : 27,426 कोरोना रोगियों के मिलने और 103 की मृत्यु होने पर शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक यानी रविवार की बंदी लागू की गई थी।
20 अप्रैल : 29,754 कोरोना रोगियों के मिलने और 163 की मृत्यु होने पर शुक्रवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक यानी शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी लागू की गई थी।
29 अप्रैल : शुक्रवार रात आठ से मंगलवार सुबह सात बजे तक यानी शनिवार, रविवार और सोमवार की साप्ताहिक बंदी की गई।
03 मई : कोरोना कर्फ्यू को छह मई तक बढ़ाया गया।
05 मई : कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक के लिए विस्तार।
09 मई : कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया।
15 मई : कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक के लिए बढ़ाया गया।
23 मई : कोरोना कर्फ्यू को फिर 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया।
01 जून : 600 से कम एक्टिव केस वाले जिलों को बंदी से राहत शुरू।
19 जून : दुकान, बाजार, माल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम आदि को भी खोला।
11 अगस्त : सिर्फ 27 कोरोना रोगियों के मिलने और एक ही मृत्यु होने पर समाप्त की गई शनिवार की साप्ताहिक बंदी।
यह भी पढ़ें : यूपी में एक सितंबर से खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश