UP Coronavirus News Update : यूपी में अब तक कोरोना संक्रमण से 26 लोगों की हो चुकी मौत
UP Coronavirus News Update आगरा में 8 मुरादाबाद में 5 मेरठ में 4 कानपुर में 3 और बस्ती वाराणसी मुजफ्फरनगर लखनऊ फीरोजाबाद अलीगढ़ में 1-1 संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
By Umesh TiwariEdited By: Updated: Sat, 25 Apr 2020 08:10 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजनगरी आगरा मेंं शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से एक और संक्रमित की मौत हो गई। ऐसे में अब तक यूपी में कोरोना संक्रमण से कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें आगरा में आठ, मुरादाबाद में पांच, मेरठ में चार, कानपुर में तीन और बस्ती, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, फीरोजाबाद व अलीगढ़ में एक-एक संक्रमित व्यक्ति शामिल हैं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार यूपी में कोरोना संक्रमण के कुल 1604 मामले हैं, जिनमें वर्तमान में 1374 सक्रिय हैं। इस वायरस के चपेट में कुल 57 जिले हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से उत्तर प्रदेश के मृतकों की सूची
क्रम संख्या-स्थान- संक्रमित- उम्र - संक्रमण की पुष्टि- मृत्यु- मेडिकल हिस्ट्री
1- बस्ती पुरुष 25 वर्षीय एक अप्रैल 30 मार्च लिवर व किडनी रोग।
2- मेरठ पुरुष 72 वर्षीय 29 मार्च 1 अप्रैल क्रॉनिक पल्मोनरी डिजीज।3- आगरा महिला 76 वर्षीया 7 अप्रैल 8 अप्रैल अस्थमा।
4- वाराणसी पुरुष 55 वर्षीय 5 अप्रैल 3 अप्रैल डायबिटीज, ब्लड शुगर।5- बुलंदशहर पुरुष 58 वर्षीय 7 अप्रैल 9 अप्रैल डायबिटीज।6- आगरा महिला 56 वर्षीया 6 अप्रैल 13 अप्रैल डायबिटीज, अस्थमा।
7- आगरा महिला 45 वर्षीया 14 अप्रैल 13 अप्रैल ब्रेन हेमरेज।8- मुरादाबाद पुरुष 49 वर्षीय 11 अप्रैल 13 अप्रैल डायबिटीज।9- कानपुर पुरुष 40 वर्षीय 14 अप्रैल 13 अप्रैल किडनी व डायबिटीज।
10- मुरादाबाद पुरुष 76 वर्षीय 2 अप्रैल 14 अप्रैल किडनी रोग।11- आगरा पुरुष 57 वर्षीय 7 अप्रैल 14 अप्रैल किडनी रोग।12- लखनऊ पुरुष 64 वर्षीय 11 अप्रैल 15 अप्रैल गुर्दे-फेफड़ों में संक्रमण।
13- आगरा पुरुष 49 वर्षीय 5 अप्रैल 16 अप्रैल गुर्दे में संक्रमण।14- मेरठ पुरुष 57 वर्षीय 10 अप्रैल 16 अप्रैल अस्थमा।15- आगरा पुरुष 59 वर्षीय 16 अप्रैल 18 अप्रैल किडनी रोग।।
16- मेरठ पुरुष 49 वर्षीय 15 अप्रैल 18 अप्रैल डायबिटीज।17- फीरोजाबाद पुरुष 42 वर्षीय 16 अप्रैल 19 अप्रैल अस्थमा।18- मुरादाबाद पुरुष 39 वर्षीय 10 अप्रैल 20 अप्रैल कार्डियेक अटैक ।
19- मुरादाबाद महिला 43 वर्षीय 15 अप्रैल 20 अप्रैल डायबिटीज।20- मुरादाबाद पुरुष 65 वर्षीय 17 अप्रैल 20 अप्रैल लिवर।21- कानपुर पुरुष 52 वर्षीय 22 अप्रैल 19 अप्रैल निमोनिया।
22- कानपुर पुरुष 72 वर्षीय 23 अप्रैल 21 अप्रैल अस्थमा।23- अलीगढ़ पुरुष 62 वर्षीय 21 अप्रैल 22 अप्रैल फेफड़ों में संक्रमण।24- आगरा पुरुष 65 वर्षीय 22 अप्रैल 15 अप्रैल बुखार।
25- मेरठ पुरुष 55 वर्षीय 21 अप्रैल 23 अप्रैल डायबिटीज।26- आगरा पुरुष 35 वर्षीय 21 अप्रैल 24 अप्रैल निमोनिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।