UP Covid Update: यूपी में बीते 24 घंटों में 176 नए कोरोना केस, सक्रिय केसों की संख्या हुई 1282
UP Corona Update उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1282 हो गई है। सोमवार को कोरोना के 176 नए मरीज मिले हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 11 Apr 2023 08:06 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : (UP Corona Update) प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 176 नए रोगी मिले हैं। सबसे ज्यादा 61 संक्रमित लखनऊ में मिले हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर में 31, गाजियाबाद में 26, अमरोहा में नौ, ललितपुर में छह व वाराणसी में पांच नए रोगी मिले हैं। अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,282 हो गए हैं। बीते 31 मार्च को 352 सक्रिय केस थे।
फिर सक्रिय किए गए कोरोना अस्पताल
कोरोना से बचाव पर पूरा जोर दिया जा रहा है। कोरोना अस्पताल फिर से सक्रिय कर दिए गए हैं। सभी जिलों में एक-एक नोडल अफसर तैनात किए गए हैं। इन नोडल अफसरों की निगरानी में मंगलवार व बुधवार को माकड्रिल की जाएगी। बीते 24 घंटे में 20,575 लोगों की कोरोना जांच की गई।
गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा मरीज
इस समय सबसे ज्यादा 302 सक्रिय केस गौतमबुद्ध नगर में हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ में 272, गाजियाबाद में 164, वाराणसी में 53, अमरोहा में 30 और ललितपुर में 20 मरीज हैं। प्रदेश में अब 63 जिलों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। इस समय जिन 12 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं उनमें बदायूं, चंदौली, इटावा, फिरोजाबाद, हापुड़, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सुलतानपुर व उन्नाव शामिल हैं।बचाव के लिए किए जा रहे उपाय
कोरोना के लगातार बढ़ रहे रोगियों को देखते हुए बचाव के सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। कोविड अस्पतालों में आक्सीजन, दवा, जांच और रोस्टर के आधार पर चिकित्सकों व पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिन जिलों में ज्यादा रोगी हैं, वहां महानिदेशक व निदेशक स्तर के अधिकारियों की निगरानी में माकड्रिल होगी।लखनऊ में महानिदेशक प्रशिक्षण डा. अनीता जोशी, गौतमबुद्ध नगर में निदेशक नर्सिंग डा. एसके नंदा और गाजियाबाद में निदेशक स्वास्थ्य डा. नरेन्द्र गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बाकी जिलों में अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक से लेकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों तक को कमान सौंपी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।