UP Crime: बहुचर्चित बस्ती सड़क घोटाले में नपेंगे और अधिकारी, अब तक इन पर गिर चुकी है गाज
बस्ती सड़क घोटाले में विभाग ने अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच शुरू करवाई गई थी जो पूरी हो चुकी है। विभाग को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। अब विभाग की तरफ से घोटाले में शामिल कुछ आरोपितों को उनके मूल वेतन पर पदावनत करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही कुछ की वेतन वृद्धि को रोकने की सिफारिश की जा सकती है।
By Edited By: Shubham SharmaUpdated: Tue, 17 Oct 2023 05:10 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बस्ती सड़क घोटाले में लोक निर्माण विभाग के और अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। विभाग ने घोटाले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कुछ अधिकारियों को पदावनत करने व वेतन में कटौती करने की कवायद शुरू कर दी है। घोटाले को लेकर दो सहायक अभियंता और एक अधिशासी अभियंता को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है।
बिना सड़क निर्माण के घोटाला
लोक निर्माण विभाग द्वारा 2017-18 और 2018-19 में बस्ती में 300 सड़कों का निर्माण करवाया गया था। इस संबंध में शासन द्वारा धनराशि भी जारी कर दी गई थी। अधिकारियों ने 71 सड़कों का निर्माण करवाए बिना ही 43.95 करोड़ रुपये का घोटाला कर डाला था। इसका राजफाश विधायकों व जन प्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत के बाद हुआ था।
करीब एक दर्जन से ज्यादा शिकायतों की जांच के बाद यह सामने आया था कि अधिकारियों ने 71 सड़कों का निर्माण करवाए बिना ही धनराशि जारी कर दी थी। विभाग ने दो सहायक अभियंता व एक अधिशासी अभियंता को बर्खास्त कर दिया था । साथ ही 17 अवर अभियंताओं को घोटाले का आरोपी बनाकर उन्हें आरोप पत्र थमा दिया था। घोटाले में 40 ठेकेदारों की भी मिलीभगत सामने आई थी।
मिलीभगत की भी जांच शुरू
विभाग ने इस मामले में अन्य अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच शुरू करवाई थी, जो पूरी हो चुकी है। विभाग को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। अब विभाग की तरफ से घोटाले में शामिल कुछ आरोपितों को उनके मूल वेतन पर पदावनत करने की तैयारी की जा रही है।
इसके साथ ही कुछ की वेतन वृद्धि को रोकने की सिफारिश की जा सकती है। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष एके जैन ने बताया कि रिपोर्ट मुख्यालय को प्राप्त हो चुकी है। संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उसका परीक्षण करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः UP Crime: एसपी ऑफिस के पास गुंडों ने महिला को दौड़ाकर पीटा, CCTV फुटेज देख लोग बोले- ये तो जंगलराज है!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।