UP Earthquake शुक्रवार की देर रात उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए। रात में करीब पौने ग्यारह बजा होगा मानसनगर में रहने वाले उदय सिंह सो रहे थे एका-एक बेड हिलने लगा। जापलिंग रोड पर सृष्टि अपार्टमेंट राज अपार्टमेंट रायल रिजेंसी गोमती नगर के विवेक खंड डालीबाग बहुखंडी में रहने वाले भी सैकड़ों लोग घरों के बाहर आ गए।
By Saurabh ShuklaEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 04 Nov 2023 06:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। रात में करीब पौने ग्यारह बजा होगा, मानसनगर में रहने वाले उदय सिंह सो रहे थे एका-एक बेड हिलने लगा। घबराकर उठकर बैठ गए और देखा दरवाजे और खिड़कियां हिल रही थीं। कुछ समझ नहीं आ रहा था। उदय ने घर के अन्य सदस्यों को जगाया।
तब तक देखा मोहल्ले के लोग भी बाहर निकल रहे हैं। लोग चीख पुकार करने लगे थे। आनन-फानन परिवार के साथ घर के बाहर आया।
कोई अपने अपने भाई को आवाज देकर बाहर आने के लिए कह रहा था तो कोई पत्नी को। कुछ लोग तो अपने छोटे बच्चों को सीने से चिपकाए थे। वहीं, एपीसेन रोड पर अपार्टमेंट में रहने वाली अंकिता सक्सेना, नेहरू इंक्लेव निवासी डा. अंजू ने बताया कि वह सोने की तैयारी कर रही थीं। एकाएक कमरे में लगा झूमर हिलने लगा।
पति के साथ बेटी को लेकर आनन फानन बाहर भागी।
आनन-फानन में बाहर की ओर भागे लोग
शक्तिनगर में रहने वाले उदय प्रताप परिवार के साथ बैठे खाना खा रहे थे। एका एक कुर्सी हिलने लगी परिवार को लेकर वह सुरक्षित घर के बाहर निकले। वहीं, पार्क रोड पर बिजवा एस्टेट अपार्टमेंट निवासी पूर्व कांग्रेस मंत्री हम्मार रिजवी उनके पड़ोसी मुफीद हसन रिजवी, हसन रजी समेत तमाम लोग अपने फ्लैट से निकलकर बाहर आ गए।
जापलिंग रोड पर सृष्टि अपार्टमेंट, राज अपार्टमेंट, रायल रिजेंसी, गोमती नगर के विवेक खंड, डालीबाग बहुखंडी में रहने वाले भी सैकड़ों लोग घरों के बाहर आ गए। गोसाईगंज के अरविंद गुप्ता, अमेठी के उमाकांत साहू और रिजवान ने बताया कि झटका बहुत तेज था। घर के सभी लोग सहम गए थे।
आप ठीक हैं यहां तो बहुत तेज भूकंप का झटका आया
हिंद नगर में रहने वाले व्यवसायी अशोक मोतियानी ने बताया कि इस बार बहुत तेज भूकंप का झटका था। वह कुर्सी पर बैठे थे एकाएक हिलने लगी। परिवार को लेकर आनन फानन बाहर निकले। इसके बाद उन्होंने अपने साथी मन्नू, श्याम समेत अन्य परिचितों और रिश्तेदारों को फोन कर हाल लेना शुरू किया। जागलिंग रोड अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भी फोन मिलाकर अपने लोगों की खैर कुशलता पूछ रहे थे। इस तरह करीब दो घंटे तक लोग घरों के बाहर रहे। देर रात घर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- UP News: अस्पताल में मरीज तड़प रहा था, डॉक्टर बोले- वेंटिलेटर खाली नहीं है; 12 घंटे बाद अचानक सब चौंक उठे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।