Move to Jagran APP

UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कासगंज में आज जनसभा, बरेली में अमित शाह करेंगे चुनावी रैली

UP Vidhan Sabha Election 2022 भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री कासगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा बरेली में है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Fri, 11 Feb 2022 12:29 PM (IST)
Hero Image
UP Vidhan Sabha Election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कासगंज में आज जनसभा, बरेली में अमित शाह करेंगे चुनावी रैली
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में गुरुवार को पहले चरण के मतदान के बाद अब पार्टी के दिग्गजों ने दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री कासगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कासगंज में तीसरे चरण यानी 20 फरवरी को मतदान है। गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा बरेली में है, जहां पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन बजे चुनावी सभा करेंगे। इसमें कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद और बदायूं जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। जिले में 53 वर्ष पहला मौका है, जब देश के प्रधानमंत्री का आगमन होगा। इससे पहले 1969 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कासगंज में सभा की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। पटियाली-दरियावगंज रोड पर फायर स्टेशन के सामने मैदान को जनसभा स्थल बनाया गया है। 

प्रधानमंत्री के लिए हेलीपेड मंच के करीब 200 मीटर दूर बनाया गया है। मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर के लिए हेलीपेड मंच से एक किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, बृज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, सांसद राजवीर सिंह एवं जिले की तीनों विधान सभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी व भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 12 बजे से जिले की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में 30 स्क्रीन लगाई गईं हैं।

गृह मंत्री अमित शाह की बरेली और शाहजहांपुर में सभाएं

गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार थमने से पहले बरेली तथा शाहजहांपुर में सियासी माहौल को गर्म करेंगे। अमित शाह की शुक्रवार को बरेली में दो तथा शाहजहांपुर में एक चुनावी सभा है। उनकी पहली सभा दोपहर 12 बजे से भोजीपुरा में टोल प्लाजा के पास होगी। इसके बाद दो बजे से आंवला के सुभाष इंटर कालेज और चार बजे शाहजहांपुर के डडिया में जनसभा होगी। इस दौरान वह कई जगह पर जनसंपर्क भी कर सकते हैं। इस दौरान बरेली तथा शाहजहांपुर की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जनता से रूबरू होंगे। यहां पर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो करेंगे। भाजपा के शीर्ष नेता प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।

गृह मंत्री करीब 11:30 बजे बरेली के त्रिशूल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से करीब 12 बजे टोल प्लाजा के पास श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट में सभा करेंगे। इसके बाद वह हेलीकाप्टर से आंवला चले जाएंगे। आंवला में श्री सुभाष इंटर कालेज के मैदान पर दोपहर करीब दो बजे सार्वजनिक सभा करेंगे। करीब सवा तीन बजे अमित शाह शाहजहांपुर जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।