Move to Jagran APP

Election Voting Percentage 2022: पहली बार प्रथम श्रेणी में पास लखनऊ के वोटर, 61 प्रतिशत मतदान

UP Election 2022 Voting Percentage Updates लखनऊ के ग्रामीण इलाकों के जागरूक वोटरों का अनुसरण करते हुए शहर के वोटर उन इलाकों से भी मतदान केद्रों तक पहुंचे जिन पर कई चुनावों से वोट नहीं करने का दाग था।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:00 AM (IST)
Hero Image
यूपी चुनाव 2022 वोटिंग प्रतिशत: लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों के लिए करीब 61 प्रतिशत मतदान।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। साठ की देहरी छूकर लौट आने का मिथक आखिर आज टूटा तो रिकार्ड बनाकर जिसका लखनऊ को लंबे समय से इंतजार था। लखनऊ के वोटरों ने 61 प्रतिशत मतदान करके पिछले तमाम चुनावों की सुस्ती तोड़ी बल्कि 1952 से अब तक सभी विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक मत प्रतिशत का रिकार्ड भी कायम कर दिया। इस तरह लोकतंत्र की परीक्षा में पहली बार लखनऊ प्रथम श्रेणी में पास हुआ। जिले की सभी नौ सीटों पर चुनाव शांतिपूर्वक और उल्लासपूर्ण रहा।

बुधवार को मतदान केद्रों के खुलने से पहले ही बाहर लगी लाइनों ने बता दिया था कि आयोग की कोशिशें और दैनिक जागरण के प्रयास रंग ला रहे हैं। सुबह से शाम तक लोकतंत्र के इस महापर्व में हर आयु वर्ग के लोगों ने उम्र और बीमारी की परवाह नहीं करते हुए आहुति डाली। ग्रामीण इलाकों के जागरूक वोटरों का अनुसरण करते हुए शहर के वोटर उन इलाकों से भी मतदान केद्रों तक पहुंचे जिन पर कई चुनावों से वोट नहीं करने का दाग था। 2012 के चुनाव मे जिले में 56.5 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2017 में तमाम प्रयासों और कोशिशों के बावजूद मतदान 58.45 प्रतिशत तक ही पहुंचा था।

डेढ़ हजार मतदान केद्रों के चार हजार से अधिक बूथों पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए चार दर्जन के करीब माडल बूथ और ग्रीन बूथ बनाए गए थे जहां मतदाताओं ने मतदान के साथ मस्ती की। आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को जो सुविधाएं दी गई उसका असर वोटिंग प्रतिशत में नजर आया। खास बात थी कि चुनाव में बेवजह पुलिसिया सख्ती की जगह उल्लासपूर्ण माहौल था जो मतदान प्रतिशत और बढ़ाने में सहायक साबित हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक इस बार 70 पार का नारा देते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए व्यवस्थाएं की गई और जागरूकता अभियान चलाए गए जिसके कारण साठ प्रतिशत से अधिक मतदान संभव हो सका। बुजुर्ग और बीमार मतदाताओं को घर पर वोटिंग का मौका दिया गया।

दैनिक जागरण भी अपनी महती भूमिका निभाते हुए मतदाताओं को उत्साहित करने के लिए जागरूकता अभियान के अलावा उन इलाकों और बूथों तक पहुंचा, जहां के वोटर मतदान करने में दिलचस्पी नहीं रखते। जागरण के प्रयास रंग लाए और आज उन इलाकों के भी वोट प्रतिशत बढ़ा नजर आया, जहां के बूथ गत चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत की श्रेणी में थे। गोमतीनगर और विस्तार का इलाका, महानगर, मध्य विस के कई इलाके, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जागरण ने वोटरों का जगाने का प्रयास किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।