UP Election: उपचुनाव की मझधार में अकेले उतरेगी बसपा की नैया, मायावती ने कर दिया एलान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा पर निर्वाचन आयोग का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा दोनों राज्यों के चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में अकेले ही लड़ेगी। मायावती ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को धनबल और बाहुबल के अभिशाप से मुक्त चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा करने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने निर्वाचन आयोग का स्वागत किया है। साथ ही कहा कि दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सभी नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को बसपा अकेले ही लड़ेगी।
बसपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि चुनाव जितना कम समय में, पाक-साफ अर्थात धनबल व बाहुबल के अभिशाप से मुक्त हो उतना ही बेहतर है। इसका पूरा दारोमदार चुनाव आयोग पर ही निर्भर है।
लोग इधर-उधर न भटकें
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा यह प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें। वह पूरी तरह बीएसपी से जुड़कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आत्मसम्मान व स्वाभिमान कारवां के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना मिशनरी प्रयास जारी रखें। यूपी में नौ विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी एवं दमदारी के साथ लड़ेगी।
लोकसभा के बाद हरियाणा में भी मिला झटका
गौरतलब है कि हालिया लोकसभा चुनाव में भी बसपा ने किसी से गठबंधन नहीं किया था। एनडीए और आईएनडीआईए से दूर रहते हुए चुनाव मैदान में उतरी बसपा को एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली थी। पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा के हुए चुनाव में मायावती ने जरूर इनेलो से गठबंधन किया था, लेकिन एक सीट जीतना तो दूर, पार्टी के वोट भी पहले से घट गए। ऐसे में बसपा प्रमुख ने भविष्य में किसी भी राज्य के क्षेत्रीय दल से भी चुनावी गठबंधन न करने का निर्णय किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।