UPPCL: छह घंटे नहीं जमा हो सकेंगे बिजली के बिल, तकनीकी उच्चीकरण के कारण बाधित रहेंगी सेवाएं
शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह 4 बजे तक यूपीपीसीएल और सहयोगी डिस्कॉम की ऑनलाइन सेवाएं छह घंटे तक बाधित रहेंगी। इस दौरान बिजली बिल भुगतान स्मार्ट मीटर रिचार्ज स्वतः बिल जनरेशन और विद्युत भार वृद्धि सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। अधिशासी अभियंता प्रियेश त्रिपाठी के अनुसार uppclonline.com पोर्टल का तकनीकी उच्चीकरण किया जाएगा जिससे सेवाएं अस्थाई रूप से बाधित रहेंगी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बिजली उपभोक्ता शनिवार की रात 10 बजे से लेकर रविवार की सुबह चार बजे तक आनलाइन बिजली बिल के भुगतान सहित सभी आनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) एवं सहयोगी डिस्काम पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व केस्को के आनलाइन उपभोक्ता पोर्टल का तकनीकी उच्चीकरण का कार्य किए जाने के कारण यह सेवाएं बाधित रहेंगी।
यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता प्रियेश त्रिपाठी ने बताया कि छह घंटे तक आनलाइन बिजली के बिल के भुगतान के अलावा स्मार्ट मीटर रिचार्ज, स्वत: बिल जनरेट किए जाने और स्वत: विद्युत भार वृद्धि इत्यादि की सेवाएं बाधित रहेंगी। पोर्टल uppclonline.com के तकनीकी उच्चीकरण का कार्य किया जाएगा।
उपभोक्ता स्वयं भी बिजली बिल बनवा कर सकेंगे भुगतान
दूसरी ओर, इसी तरह की एक अन्य खबर सामने आ रही है। अयोध्या में मीटर रीडरों की हड़ताल के कारण बिलिंग प्रभावित न हो, इसके लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अभियंताओं व कर्मचारियों को रीडिंग लेने का निर्देश दे दिया है। साथ ही एक अन्य व्यवस्था भी कर दी गई है। उपभोक्ता अपने यहां लगे मीटर की रीडिंग का दो मिनट का वीडियो ले जाकर काउंटर से बिल बनवा कर जमा कर सकेंगे।अधीक्षण अभियंता वितरण रामकुमार ने तत्काल प्रभाव से इसकी अनुमति प्रदान कर दी है।विभिन्न उप केंद्रों में संविदा पर तैनात मीटर रीडर विभिन्न मांगों को लेकर बीते कई दिनों से हड़ताल पर हैं। प्रबंधन से वार्ता के बाद भी बात नहीं बनने पर वे अभी तक काम पर नहीं लौटे हैं। इस कारण किसी उपभोक्ता के यहां मीटर की रीडिंग नहीं ली जा सकी है।
लगभग साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं को अभी तक इस माह का बिल नहीं भेजा जा सका है। मीटर रीडरों की हड़ताल खत्म न होते देख निगम के अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत अभियंताओं व कर्मचारियों को रीडिंग लेने का निर्देश दे दिया है, जिससे बिल बनवाया जा सके। इस बीच देरी से बचने के लिए निगम ने एक तरीका और निकाला है।यदि कोई उपभोक्ता अपना बिल तैयार कराना चाहेगा तो उसे दो मिनट का वीडियो दिखा कर तुरंत काउंटर से बिल मिल सकेगा और वे भुगतान कर सकेंगे। एसई रामकुमार ने बताया कि सभी विद्युत वितरण खंडों में इसकी व्यवस्था कर दी गई है। सभी अधिशासी अभियंताओं को इस संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।