Move to Jagran APP

Budget 2021-22: अब UP के हर मंडल में होगा एक सैनिक स्कूल, विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापरक शिक्षा

Budget 2021-22 केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव। अभी प्रदेश में चल रहे चार सैनिक स्कूल। रक्षा मंत्रालय की ओर से देश भर में 31 सैनिक स्कूल किए जा रहे संचालित। प्रदेश में 18 मंडल हैं और हर मंडल में एक स्कूल होने से विद्यार्थियों को मिलेंगे बेहतर अवसर।

By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Sun, 07 Feb 2021 06:45 AM (IST)
Hero Image
Budget 2021-22: प्रदेश में 18 मंडल हैं और हर मंडल में बनेगा एक सैनि‍क स्कूल।
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। Budget 2021-22: उत्‍तर प्रदेश में अब हर मंडल में एक सैनिक स्कूल स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश की ओर से केंद्र सरकार को नए सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है। अभी प्रदेश में चार सैनिक स्कूल हैं। केंद्र सरकार द्वारा अमेठी, मैनपुरी व झांसी में और प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में सैनिक स्कूल संचालित किया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय की ओर से देश भर में अभी 31 सैनिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त इन स्कूलों में बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था है। ऐसे में विद्यार्थियों को सस्ती और गुणवत्तापरक शिक्षा मिलेगी। प्रदेश में 18 मंडल हैं और हर मंडल में एक स्कूल होने से आगे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। मालूम हो कि बीते दिनों देश के आम बजट में देश में 100 सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी। आम बजट के दौरान वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह प्रस्‍ताव रखा था। इसके बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हर मंडल में एक सैनिक स्‍कूल स्‍थापित किए जाने का प्रस्‍ताव केंद्र को भेजा है। 

जानकारों की मानें तो सैनिक स्‍कूल में दाखिले के बाद छात्र कम फीस में उच्‍च गुणवत्‍ता की शिक्षा हासिल करते हैं। ऐसे में योगी सरकार के प्रस्‍ताव से उन अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी जो अधिक फीस होने के चलते अपने बच्‍चों को अच्‍छे स्‍कूलों में नहीं पढ़ा पाते हैं। सैनिक स्‍कूलों की संख्‍या बढ़ने से ऐसे अभिभावकों के बच्‍चे बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।