UP News: गन्ना मूल्य वृद्धि पर आज लग सकती है कैबिनेट की मुहर, SAP में 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ने के आसार
गन्ने के मूल्य निर्धारण को लेकर किसानों का लंबा इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है। पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ना मूल्य निर्धारण पर उच्च स्तरीय सहमति बनने के बाद इस अहम प्रस्ताव पर गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में मुहर लगना तय माना जा रहा है। एसएपी की प्रक्रिया सभी स्तर पर पूरी की हो चुकी है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गन्ने के मूल्य निर्धारण को लेकर किसानों का लंबा इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है। पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ना मूल्य निर्धारण पर उच्च स्तरीय सहमति बनने के बाद इस अहम प्रस्ताव पर गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में मुहर लगना तय माना जा रहा है। गन्ने के राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) में लगभग 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने नहीं की कीमत में वृद्धि
प्रदेश सरकार द्वारा तय किए जाने वाले राज्य परामर्शित मूल्य (SAP) की प्रक्रिया सभी स्तर पर पूरी की जा चुकी है और अब सिर्फ औपचारिकता शेष है।वर्तमान में गन्ने का मूल्य अगैती प्रजाति के लिए 350 रुपये, सामान्य के लिए 340 रुपये और अस्वीकृत प्रजाति के लिए 335 रुपये प्रति क्विंटल है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था। गत वर्ष किसान संगठनों की मांग के बाद भी प्रदेश सरकार ने मूल्य वृद्धि नहीं की थी।
सेमीकंडक्टर पर लगी कैबिनेट की मुहर
आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग ने नई सेमीकंडक्टर नीति बनाई है जिस पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। प्रदेश में तीन निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है।इनमें जेएसएस विश्वविद्यालय नोएडा, सरोज इंटरनेशनल विश्वविद्यालय लखनऊ और शारदा विश्वविद्यालय आगरा शामिल हैं। गोरखपुर की मुंडेरवा बाजार नगर पंचायत का नाम बदल कर चौरी चौरा रखने का प्रस्ताव भी कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।