यूपी सरकार की तैयारी पूरी, धान के साथ ही शुरू होगी मोटे अनाज की खरीद, जानिए कितना होगा न्यूनतम समर्थन मूल्य
उत्तर प्रदेश सरकार धान के साथ-साथ मोटे अनाज की खरीद भी 1 अक्टूबर से शुरू करने जा रही है। श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी तय किया है। मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति क्विंटल बाजरा का 2625 रुपये ज्वार (हाइब्रिड) का 3371 व ज्वार (मालवांडी) का 3421 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में धान के साथ ही मोटे अनाज की खरीद भी एक अक्टूबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर तक चलेगी। श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी तय किया है। मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा का 2625 रुपये, ज्वार (हाइब्रिड) का 3371 व ज्वार (मालवांडी) का 3421 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
मक्का, बाजरा और ज्वार की उपज के आधार पर जिले भी निर्धारित किए गए हैं। मक्के की खरीद बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर देहात, कन्नौज, इटावा, बहराइच, बलिया, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र व ललितपुर में की जाएगी।
वहीं, बाजरा खरीद बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, बलिया, मीरजापुर, जालौन, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, फतेहपुर में होगी।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ज्वार की खरीद बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर व जालौन में की जाएगी। समर्थन मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा। जिस खाते में भुगतान होगा, उसका आधार के साथ जुड़ा होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।