UP IAS Promotion: नए साल पर सीएम योगी देने जा रहे हैं बड़ा तोहफा, 97 आईएएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन; देखें लिस्ट
UP IAS Promotion उत्तर प्रदेश के 97 आइएएस अधिकारी नए वर्ष में प्रमोशन व उच्च वेतनमान पाएंगे। इसके लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई। वर्ष 1999 बैच के चार आइएएस अधिकारी हैं जो 25 वर्ष की सेवा पूरी करने पर आयुक्त व सचिव स्तर से प्रमुख सचिव बनेंगे
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के 97 आइएएस अधिकारी नए वर्ष में प्रमोशन व उच्च वेतनमान पाएंगे। इसके लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई। चार अधिकारी प्रमुख सचिव और 17 अधिकारी सचिव के पद पर पदोन्नति पाएंगे। जल्द ही पदोन्नति की फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी जाएगी। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी हो जाएंगे।
ये नाम हैं शामिल
वर्ष 1999 बैच के चार आइएएस अधिकारी हैं जो 25 वर्ष की सेवा पूरी करने पर आयुक्त व सचिव स्तर से प्रमुख सचिव बनेंगे। इनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम व पारेषण निगम के प्रबंध निदेशक पी. गुरुप्रसाद, आयुक्त अलीगढ़ मंडल रविन्द्र और आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संयुक्ता समद्दार शामिल हैं। इनके अलावा 16 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 2008 बैच के 17 आइएएस अधिकारी विशेष सचिव से सचिव/आयुक्त के पद पर पदोन्नत होंगे। इनमें किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, डा.सरोज कुमार, के. विजयेन्द्र पांडियन, पवन कुमार, कुमार रविकांत सिंह, डा. काजल, अमृत त्रिपाठी, बी.चंद्रकला, अनिल ढींगरा, राजेश कुमार, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चन्द्र भूषण सिंह, विमल कुमार दुबे, सुख लाल भारती, डा. वेदपति मिश्र और अखिलेश सिंह शामिल हैं।
पदोन्नति पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से सीडीओ बन जाएंगे।
वहीं, 13 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 2011 बैच के 24 अधिकारी विशेष सचिव स्तर के हैं, इन्हें जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड (पे मैट्रिक्स लेवल 12 से 13) में पदोन्नति मिलेगी। नौ वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 2015 बैच के 34 अफसर सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (पे मैट्रिक्स लेवल 11 से 12) में प्रोन्नति पाएंगे। चार वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 2020 बैच के 18 अधिकारी सीनियर टाइम स्केल में पदोन्नति पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से सीडीओ बन जाएंगे।यह भी पढ़ें- यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम योगी से मिले ओपी राजभर, कह दी ये बड़ी बातयह भी पढ़ें- UP News: एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जयाप्रदा होंगी गिरफ्तार, रामपुर के SP ने बनाई स्पेशल टीम, ये है पूरा मामला