UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में चार आईएएस अधिकारियों का तबादला, एक को मिली नई जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया। आनंद कुमार शुक्ल अंबेडकरनगर के मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए। प्रनत ऐश्वर्य विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में तैनात हुए। उमेश प्रताप सिंह और अरुण कुमार को नए पदों पर तैनात किया गया। अनुपम शुक्ला को भी नए दायित्व सौंपे गए। यह स्थानांतरण आदेश सोमवार को जारी हुआ है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सरकार ने सोमवार को चार आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। एक आईएएस अधिकारी को उनकी पुरानी तैनाती के साथ नया दायित्व सौंपा गया है।
सूडा के अपर निदेशक आनंद कुमार शुक्ल को अंबेडकरनगर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। अंबेडकरनगर के सीडीओ प्रनत ऐश्वर्य विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं।
विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उमेश प्रताप सिंह अब पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के विशेष सचिव होंगे। अरुण कुमार विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण से विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग बनाए गए हैं।
अनुपम शुक्ला को विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, निदेशक गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत (नेडा) को वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक यूपी रिन्यूवल एवं ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लि. का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यह भी पढ़ें: किस्तों में रिश्वत ले रहा था दारोगा, बीमार भाई की दुहाई दी तो कहा- पुलिस को देने का नंबर आता है तो…
यह भी पढ़ें: सनकी पिता ने बेटी को छत पर बनाया बंधक, चार दिन से जुल्म जारी, दरवाजा तोड़कर घर में घुसी पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।