UP IAS Transfer : सीएम योगी की फटकार के बाद हटा दिए गए प्रतापगढ़ के डीएम, यूपी में बदले गए 7 आईएएस अफसर
उत्तर प्रदेश में सुशासन कायम करने के दावे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में चल रहे हैं। बीते दिन यूपी के सभी जिलों के जिलाधिकारी समेत अन्य बड़े अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ की सख्ती देखने को मिली। इसी क्रम में बैठक के दूसरे दिन यूपी के 4 जिलों के जिलाधिकारी व तीन अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
By Shivam YadavEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 17 Sep 2023 10:11 PM (IST)
लखनऊ, जागरण ऑनलाइन डेस्क: उत्तर प्रदेश में सुशासन कायम करने के दावे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में चल रहे हैं। बीते दिन यूपी के सभी जिलों के जिलाधिकारी समेत अन्य बड़े अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ की सख्ती देखने को मिली। इसी क्रम में बैठक के दूसरे दिन यूपी के 4 जिलों के जिलाधिकारी व तीन अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
शासन स्तर पर रविवार को प्रदेश के 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है। आदेश के अनुसार, प्रतापगढ़, रायबरेली, कासगंज व सिद्धार्थनगर जिले के जिलाधिकारियों की बदली हुई है। आदेश के अनुसार, प्रतापगढ़ के मौजूदा डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है।
यहां देखें लिस्ट
बीते दिन ही लगाई थी फटकार
गौरतलब है कि बीते दिन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75 जिलों के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी और उपजिलाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक की थी। तकरीबन दो घंटे तक चली इस बैठक में सीएम योगी लचर कार्यशैली वाले अधिकारियों को फटकार लगाई।