UP ITI Admission 2021: आइटीआइ में प्रवेश के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन, इस लिंक से भर सकेंगे फार्म
UP ITI Admission 2021 उत्तर प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में प्रशिक्षण सत्र 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार 4 अगस्त 2021 से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया गया है।
By Umesh TiwariEdited By: Updated: Wed, 04 Aug 2021 11:56 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में प्रशिक्षण सत्र 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार 4 अगस्त 2021 से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया गया है। लिंक पर क्लिक करके फार्म भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए विवरणी ई-फार्म तथा विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक हरिकेश चौरसिया ने बताया कि प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण सत्र 2021 के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अभ्यर्थी को चार अगस्त से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक कर अपना फार्म भर सकता है। ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए विवरणी ई-फार्म व विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन पंजीयन से संबंधित जानकारी के लिए 0522-4047658, 9628372929, 0522-4150500, 7897992063 पर संपर्क कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर करीब 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश होता है। हर वर्ष करीब पांच लाख से अधिक छात्र प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं। हाईस्कूल में प्राप्त अंकों के आधार पर ब्लाक स्तर पर प्रवेश सूची बनेगी। नई व्यवस्था से ग्रामीण युवाओं को प्रवेश का अधिक अवसर मिलेगा, लेकिन ऐसे छात्र जिनके हाईस्कूल में कम अंक हैं उनके प्रवेश की संभावनाएं कम होंगी। मेरिट जिले, ब्लॉक और तहसील स्तर पर बनाई जाएगी। हर स्तर पर कुल सीटों का 25 फीसद ब्लॉक में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होगी।
इस लिंक पर क्लिक कर अपना फार्म भरें।आइटीआइ पर एक नजर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- उत्तर प्रदेश में सरकारी आइटीआइ : 305
- निजी आइटीआइ : 2939
- सरकारी में प्रवेश क्षमता : 1,20575
- निजी में प्रवेश क्षमता : 3,71732
- प्रशिक्षण की ट्रेड : 67
- प्रवेश की उम्र 14 साल से ऊपर
- योग्यता : हाईस्कूल
- आवेदन शुल्क : सामान्य व पिछड़े वर्ग: 250
- आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाति व जनजाति : 150