Move to Jagran APP

UP News: चौथे चरण के मुकाबले की तस्वीर हुई साफ, 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में; आठ प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

Lok Sabha Election 2024 उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। 13 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में अंतिम रूप से अब 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को नाम वापसी के दिन आठ प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। इस चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

By Anand Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 30 Apr 2024 07:53 AM (IST)
Hero Image
चौथे चरण के ल‍िए 13 मई को वोट डाले जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। 13 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में अंतिम रूप से अब 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को नाम वापसी के दिन आठ प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। इस चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि चतुर्थ चरण के लिए 220 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। गत 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच में 82 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवाने बताया कि नाम वापसी के दिन जिन आठ प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए उसमें धौरहरा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नर सिंह, हरदोई (अजा) सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार वर्मा, मिश्रिख (अजा) से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार राजवंशी, फर्रूखाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी सौभाग्यवती राजपूत, इटावा से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. मृदुला, कन्नौज सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नेहा पाठक और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से राम बख्श सिंह व अकबरपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमशीला शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 10 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए थे, इसमें किसी भी प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी आज पश्चिम बंगाल में करेंगे प्रचार, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मांगेंगे वोट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।