Move to Jagran APP

UP Madarsa Board Result 2022: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का आज जारी होगा रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

UP Madarsa Board Result 2022 उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे आज रिलीज होंगे। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी मौलवी आलिम और फाजिल परीक्षाओं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Tue, 26 Jul 2022 04:38 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jul 2022 04:38 PM (IST)
UP Madarsa Board Result 2022 To Release Today.

UP Madarsa Board Result 2022: लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UP Madarsa Board) की वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे मंगलवार 26 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में 1.14 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल व फाजिल के छात्र शामिल हैं। नतीजे मंगलवार दिन में तीन बजे घोषित किए जाएंगे। परीक्षार्थी परिणाम मदरसा बोर्ड की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह जारी करेंगे। इस मौके पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद भी मौजूद रहेंगे। इस साल की परीक्षाओं में प्रदेश के कुल 1,14,247 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें 57,114 छात्र और 57,133 छात्राएं शामिल थे। सेकेंड्री में कुल 57,642 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 29,522 छात्र और 28,120 छात्राएं शामिल थी।

सीनियर सेकेंड्री में कुल 19,050 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 9,195 छात्र और 9,855 छात्राएं हैं। कामिल की परीक्षा में इस साल कुल 27,678 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 13,466 छात्र और 14,212 छात्राएं शामिल थीं। इसी तरह फाजिल की परीक्षाओं में 9,877 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 4,931 छात्र और 4,946 छात्राएं हैं।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • जारी होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsdc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Exam Results लिंक पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने पर जो पेज खुले उस पर Exam Results 2022 नाम का लिंक तलाशें।
  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर अभ्यर्थी को अपनी ब्रांच यानी मुंशी, मौलवी, आलिम और फाजिल आदि का चुनाव करना होगा।
  • अपनी ब्रांच पर क्लिक करें और जो पेज खुले उस पर रोल नंबर डालें और सबमिट का बटन दबा दें।
  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.