Move to Jagran APP

UP MLC Election 2024: बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध MLC निर्वाचित, अब विधान परिषद में भाजपा के इतने सदस्य

उत्तर प्रदेश के एमएलसी चुनाव में भाजपा के बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर भाजपा ने बहोरन लाल को प्रत्याशी बनाया था। इस चुनाव में सपा या अन्य किसी दल ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा इसके चलते बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। अब विधान परिषद में भाजपा के 79 सदस्य हो गए हैं।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Published: Fri, 05 Jul 2024 08:45 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 08:45 PM (IST)
उपचुनाव में भाजपा के बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई विधान परिषद सीट के उपचुनाव में भाजपा के बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। यह सीट विधानसभा कोटे की है। 

विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से इस सीट पर भाजपा की जीत पहले से तय थी, इस कारण मुख्य विपक्षी दल सपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। शुक्रवार को नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

केवल बहोरन लाल मौर्य ने भरा था पर्चा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के साथ ही इस वर्ष 20 फरवरी को विधान परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र दिया था। उनका कार्यकाल छह जुलाई, 2028 तक था। इस रिक्त सीट के उपचुनाव के लिए दो जुलाई को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने बरेली की भोजीपुरा के पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य को पर्चा भरवाया था। 

चूंकि, उनका एकमात्र नामांकन आया था, इसलिए शुक्रवार को नाम वापस लेने का समय समाप्त होने के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित करने के साथ ही जीत का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया।

विधान परिषद में सदस्यों की स्थिति

अब विधान परिषद में भाजपा के 79 सदस्य हो गए हैं। सपा के 10 सदस्य हैं। अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी, रालोद, सुभासपा, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, शिक्षक दल (गैर राजनीतिक) के एक-एक सदस्य हैं। 

निर्दलीय समूह व निर्दलीय दोनों के दो-दो सदस्य हैं। परिषद में एक सीट रिक्त है। यह सीट सांसद बने जितिन प्रसाद के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई है। यह मनोनीत कोटे की है ऐसे में इस सीट पर चुनाव कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनका कार्यकाल 26 सितंबर 2027 तक था।

यह भी पढ़ें: UP Politics: कौन हैं बहोरन लाल मौर्य, जिन्हें भाजपा ने घाेषित किया है MLC प्रत्याशी; एक बार रह चुके हैं मंत्री

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पूछा- तुम्हारे बाल कृष्ण कहां हैं? ओलिंपियन एथलीट प्रियंका ने दिया ये जवाब, सुनकर हंस पड़े प्रधानमंत्री


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.