Move to Jagran APP

UP MLC Election: आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे भाजपा व सहयोगी दलों के प्रत्याशी, CM योगी समेत ये नेता भी रहेंगे मौजूद

विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशी सोमवार सुबह 11 बजे विधान भवन में नामांकन करेंगे। भाजपा के सात सहयोगी दलों-अपना दल (एस) रालोद और सुभासपा के एक-एक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक राज्य सरकार के मंत्री और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

By Rajeev Dixit Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 11 Mar 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे भाजपा व सहयोगी दलों के प्रत्याशी, CM योगी समेत ये नेता भी रहेंगे मौजूद
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशी सोमवार सुबह 11 बजे विधान भवन में नामांकन करेंगे। भाजपा के सात और उसके सहयोगी दलों-अपना दल (एस), रालोद और सुभासपा के एक-एक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, राज्य सरकार के मंत्री और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 

ये नेता दाखिल करेंगे पर्चा

भाजपा प्रत्याशियों में वर्तमान एमएलसी विजय बहादुर पाठक, डा. महेन्द्र कुमार सिंह व अशोक कटारिया के अलावा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल व संतोष सिंह, झांसी के निवर्तमान महापौर रामतीरथ सिंघल तथा पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह नामांकन करेंगे।

उनके साथ ही अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, रालोद के उम्मीदवार योगेश चौधरी और सुभासपा प्रत्याशी बिच्छेलाल राजभर भी नामांकन करेंगे। भाजपा और उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशी सुबह 10 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे।

वहां से वे पार्टी नेताओं के साथ नामांकन के लिए विधान भवन जाएंगे। पांच मई को रिक्त होने जा रहीं विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होगा। सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है।

विधान परिषद चुनाव के रिटर्निंग अफसर बृजभूषण दुबे ने बताया कि चुनाव के लिए अभी तक कोई नामांकन नहीं हुआ है। नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 14 मार्च है।

यह भी पढ़ें -

भाजपा में उभरते गतिरोध से कांग्रेस में बढ़ रहे दावेदार, नए सिरे से संभावनाएं तलाशने आगरा पहुंच रहे पूर्व सांसद राज बब्बर

दोस्त की थार लेकर आया था आरोपी ठेकेदार, डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद चढ़ा दी कार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।