Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: नगरीय निकायों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा, जानें नामांकन-वोटिंग और मतगणना की तारीख

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 22 जून तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी। आठ जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। 10 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।

By Shobhit Srivastava Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 15 Jun 2024 12:51 PM (IST)
Hero Image
मतदान करते लोगों की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो - जागरण)

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 22 जून तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी।

नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून है। चुनाव चिह्न का आवंटन 27 जून को होगा।  आठ जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। 10 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।  अधिसूचना के अनुसार अब जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी 15 जून को चुनाव सार्वजनिक नोटिस जारी करेंगे।

इसी क्रम में रिटर्निंग अधिकारी संबंधित नगरीय निकाय के वार्ड के उप निर्वाचन की सार्वजनिक नोटिस 18 जून को जारी करेंगे। इसी दिन से नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। 22 जून तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। इस समय 28 नगरीय निकायों के 29 सदस्य पद रिक्त हैं, जिनमें यह उपचुनाव हो रहा है।

यह भी पढ़ें - 2027 के विधानसभा चुनाव में क्या होगा? अखिलेश यादव ने अभी से कस ली कमर, पासा पलटने के लिए प्लान तैयार

इन नगरीय निकायों में हैं सदस्यों के रिक्त पद

नगर पंचायत बरियारपुर, नगर पंचायत नई बाजार, नगर पंचायत मोहान, नगर पंचायत अचलगंज, नगर पंचायत खीरी, नगर पालिका परिषद बांदा, नगर पालिका परिषद तिलहर, नगर पालिका परिषद अनूपशहर, नगर पंचायत टीकरी, नगर पालिका परिषद खैर, नगर पंचायत हर्रा, नगर पालिका परिषद हसनपुर, नगर पंचायत टिकैत नगर, नगर पंचायत कुरसठ, नगर पंचायत कादीपुर, नगर पंचायत समधन, नगर पालिका परिषद बिलासपुर, नगर पंचायत केमरी, नगर पंचायत चरथावल, नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद, नगर पालिका परिषद गाजीपुर, नगर पालिका परिषद जमानियां, नगर पालिका परिषद समधर, नगर पंचायत शिवगढ़, नगर पालिका परिषद फतेहपुर, नगर पंचायत कारीकान धाता, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी व नगर पंचायत सहजनवां 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें