UP Nagar Nikay Chunav : शांति से निपटा पहला चरण, अब दूसरे चरण की तैयारी
बाराबंकी में एक महिला प्रत्याशी के बेटे की कार का शीशा तोड़े जाने को लेकर हंगामे की सूचना आई। ऐसे ही कुछ अन्य स्थानों पर भी आपसी विवाद की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति के अनुरूप कार्रवाई के निर्देश दिए। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रही।
By Alok MishraEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Thu, 04 May 2023 10:05 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान के दौरान गुरुवार को सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। विशेषकर संवेदनशील व मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि पहले चरण के मतदान के दाैरान कहीं हिंसा की कोई घटना नहीं हुई। कुछ स्थानों पर छोटे विवाद सामने आए थे, जिनमें कार्रवाई सुनिश्चित कराने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को पुलिस अभिरक्षा में हत्या के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया था। इसके उपरांत कुछ शरारती तत्वों द्वारा गड़बड़ी की आशंका को लेकर अलग-अलग खुफिया इनपुट थे। जिसके दृष्टिगत सभी चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के अलावा पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था। पुलिस अब 11 मई को होने वाले दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई है। इस बार भी संवेदनशील क्षेत्रों में उसका कड़ा पहरा होगा।
डीजीपी मुख्यालय ने गुरुवार को दौरान सभी 37 जिलों में मतदान से जुड़ी सभी गतिविधियों पर नजर रखी। कंट्रोल रूम पर आने वाली सूचनाओं के आधार पर संबंधित जिलों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। रामपुर में पार्षद के दो निर्दलीय प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच मतदान केंद्र के बाहर मारपीट की घटना हुई।
इसके अलावा अमरोहा के गजराैला क्षेत्र में एक बसपा प्रत्याशी लोगों पर उसके पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने प्रत्याशी को हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद उसके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया। कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना आने के बाद स्थानीय अधिकारियों को उपद्रव करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।
बाराबंकी में भी एक महिला प्रत्याशी के बेटे की कार का शीशा तोड़े जाने को लेकर हंगामे की सूचना आई। ऐसे ही कुछ अन्य स्थानों पर भी आपसी विवाद की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति के अनुरूप कार्रवाई के निर्देश दिए। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रही। दूसरे चरण के मतदान को लेकर भी संबंधित जिलों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।