UP News: होली-ईद और रमजान त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी, डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए आदेश
देश में सीएए लागू होने के बाद से उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को चेताया है। वहीं आज डीजीपी ने प्रदेश में होली-ईद और रमजान त्योहार को लेकर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी की जाएगी और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती होगी।
एएनआई, लखनऊ। देश में सीएए लागू होने के बाद से उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को चेताया है। वहीं आज डीजीपी ने प्रदेश में होली-ईद और रमजान त्योहार को लेकर अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी की जाएगी और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती होगी। डीजीपी मुख्यालय ने विभिन्न समुदायों से उनके त्योहार को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मांगी है। इसके साथ ही अधिकारियों को होली और रमजान पर्व पर प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने का आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: 'युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बर्बाद कर देंगे', पेपर लीक मामले में सीएम योगी की दो टूक
यह भी पढ़ें: CM yogi in Ayodhya: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के दरबार में नवाया शीश; हनुमानगढ़ी में टेका मत्था
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।