UP News: आशा वर्करों को दीपावली से पहले इस तारीख को मिलेगा मानदेय, NHM कर्मचारियों के वेतन के भी निर्देश
उत्तर प्रदेश में 1.71 लाख आशा वर्कर व आशा संगिनियों को दिवाली से पहले 25 अक्टूबर तक मानदेय मिलेगा। मनरेगा श्रमिकों के 99.38% जाब कार्ड आधार से लिंक हुए। डीएलएड प्रशिक्षु दो चरणों में निपुण विद्यालयों का मूल्यांकन करेंगे जिससे परिषदीय स्कूलों के छात्रों को भाषा व गणित में दक्ष बनाने में मदद मिलेगी। इससे श्रमिकों को सीधे उनके खाते में भुगतान होगा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश के तहत कार्यरत 1.71 लाख आशा वर्कर व आशा संगिनियों को भी दिवाली के चलते 25 अक्टूबर से पहले मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस महीने की 20 तारीख तक किए गए कार्य के आधार पर इनकी प्रोत्साहन और प्रतिपूर्ति राशि की गणना कर मानदेय देने की व्यवस्था करें। वहीं, पहले ही एनएचएम कर्मचारियों को हर हाल में 25 तक वेतन दिए जाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
आधार सीडिंग से श्रमिकों की भुगतान प्रक्रिया हुई पारदर्शी
प्रदेश में 99 प्रतिशत से अधिक मनरेगा श्रमिकों के जाब कार्ड को आधार से लिंक कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर मनरेगा श्रमिकों की भुगतान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) को अपनाने का निर्णय बीते वर्ष लिया गया था।
ग्राम्य विकास विभाग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑल वर्कर्स की श्रेणी में 2,04,47,854 श्रमिक शामिल हैं, जिनमें से 2,03,21,164 श्रमिक आधार से लिंक किये जा चुके हैं। यह 99.38 प्रतिशत उपलब्धि को दर्शा रहा है। वहीं, प्रदेश भर में सक्रिय 1,28,73,991 सक्रिय श्रमिकों में से 1,28,71,152 श्रमिक (99.98 प्रतिशत) आधार से जोड़े जा चुके हैं।
ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि श्रमिकों की मेहनत-मजदूरी का पैसा सीधे उनके खाते में जा सके, इसलिए उन्हें आधार आधारित भुगतान प्रणाली से जोड़ा गया है। इससे मजदूरों को भुगतान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता और लाभांश सीधे उनके खाते में पहुंच जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।