Move to Jagran APP

UP News: अस्पतालों में उप मुख्यमंत्री के भ्रमण पर चूना छिड़कने व लाल कारपेट बिछाने पर रोक

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में उनके भ्रमण के दौरान चूने के छिड़काव लाल कारपेट बिछाने पुष्प गुच्छ देने और माल्यार्पण करने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी भ्रमण के दौरान मेरे स्वागत और सम्मान में न पड़ें। अच्छा होगा कि वह अस्पतालों को साफ-सुथरा रखें और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दें।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 20 Nov 2024 02:13 AM (IST)
Hero Image
उप मुख्यमंत्री ने खुद के स्वागत-सम्मान की इस परिपाटी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अब सरकारी अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के भ्रमण के दौरान चूने के छिड़काव, लाल कारपेट बिछाने, पुष्प गुच्छ देने व माल्यार्पण करने पर रोक लगा दी गई है। 

बीते दिनों महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में आग लगने से नवजात शिशुओं की मौत के बाद निरीक्षण करने गए उप मुख्यमंत्री ने चूने का छिड़काव करने पर नाराजगी जताई थी और डीएम अविनाश कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

मेरे स्वागत और सम्मान में न पड़ें

उप मुख्यमंत्री ने खुद के स्वागत-सम्मान की इस परिपाटी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी भ्रमण के दौरान मेरे स्वागत और सम्मान में न पड़ें। अच्छा होगा कि वह अस्पतालों को साफ-सुथरा रखें और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दें। 

अस्पताल में आने वाले मरीज को किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। विशेष सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अर्चना वर्मा की ओर से मंगलवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया। 

सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, अस्पतालों के निदेशकों, चिकित्सा संस्थानों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों, चिकित्सा अधीक्षकों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के अधीक्षकों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

वहीं, दूसरी ओर अस्पतालों में आग से बचाव के लिए किए गए इंतजामों को परखने के लिए जल्द मॉक ड्रिल शुरू की जाएगी। ऐसे अस्पताल जहां आग से बचाव के इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। वहां फिर फायर सेफ्टी आडिट कराकर कमियों को दूर किया जाएगा।

15 पीसीएस अफसर जल्द बनेंगे आईएएस

प्रदेश में शीघ्र ही 15 पीसीएस अधिकारी आईएएस बनेंगे। प्रदेश सरकार ने इन 15 पदों के लिए कुल 46 नाम संघ लोक सेवा आयोग को भेजे हैं। वहां से अनुमति मिलने पर शीघ्र ही डीपीसी की बैठक होगी, जिनके नाम भेजे गए हैं उनमें वर्ष 2002, 2004, 2006 और वर्ष 2008 बैच के अधिकारी हैं।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 के लिए 10 रिक्तियां दी हैं। इसके अलावा पांच पद पहले के रिक्त हैं। ऐसे में नियुक्ति विभाग ने इन 15 पदों की पदोन्नति के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके नाम पिछले वर्ष की डीपीसी में भी भेजे गए थे किंतु उन्हें पदोन्नति नहीं मिल पाई थी। 

कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनके खिलाफ पहले किसी तरह की जांच चल रही थी और उन्हें इस कारण पदोन्नति नहीं मिल पाई थी। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी लखनऊ में ही पदोन्नति के लिए डीपीसी हो सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।