UP News: अस्पतालों में उप मुख्यमंत्री के भ्रमण पर चूना छिड़कने व लाल कारपेट बिछाने पर रोक
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में उनके भ्रमण के दौरान चूने के छिड़काव लाल कारपेट बिछाने पुष्प गुच्छ देने और माल्यार्पण करने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी भ्रमण के दौरान मेरे स्वागत और सम्मान में न पड़ें। अच्छा होगा कि वह अस्पतालों को साफ-सुथरा रखें और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दें।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अब सरकारी अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के भ्रमण के दौरान चूने के छिड़काव, लाल कारपेट बिछाने, पुष्प गुच्छ देने व माल्यार्पण करने पर रोक लगा दी गई है।
बीते दिनों महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में आग लगने से नवजात शिशुओं की मौत के बाद निरीक्षण करने गए उप मुख्यमंत्री ने चूने का छिड़काव करने पर नाराजगी जताई थी और डीएम अविनाश कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
मेरे स्वागत और सम्मान में न पड़ें
उप मुख्यमंत्री ने खुद के स्वागत-सम्मान की इस परिपाटी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी भ्रमण के दौरान मेरे स्वागत और सम्मान में न पड़ें। अच्छा होगा कि वह अस्पतालों को साफ-सुथरा रखें और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दें।अस्पताल में आने वाले मरीज को किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। विशेष सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अर्चना वर्मा की ओर से मंगलवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया।
सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, अस्पतालों के निदेशकों, चिकित्सा संस्थानों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों, चिकित्सा अधीक्षकों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के अधीक्षकों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।
वहीं, दूसरी ओर अस्पतालों में आग से बचाव के लिए किए गए इंतजामों को परखने के लिए जल्द मॉक ड्रिल शुरू की जाएगी। ऐसे अस्पताल जहां आग से बचाव के इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। वहां फिर फायर सेफ्टी आडिट कराकर कमियों को दूर किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।