Move to Jagran APP

UP News: उत्तर प्रदेश के इन नौ जिलों में होगा शहरों का विस्तारीकरण, खर्च होंगे चार हजार करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने प्रदेश के नौ जिलों में शहरों के विस्तारीकरण पर 4164 करोड़ रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह योजना मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहरों के प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई है जिसके तहत भूमि अर्जन पर 20 वर्षों की अवधि के लिए 50 प्रतिशत व्यय सीड कैपिटल के रूप में राज्य सरकार करेगी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 23 Nov 2024 12:17 AM (IST)
Hero Image
पहली किस्त के रूप में 1,285 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कैबिनेट ने प्रदेश के नौ जिलों में शहरों के विस्तारीकरण पर 4164 करोड़ रुपये खर्च करने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए पहली किस्त के रूप में 1,285 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहरों के प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई योजना के तहत भूमि अर्जन पर 20 वर्षों की अवधि के लिए 50 प्रतिशत व्यय सीड कैपिटल के रूप में राज्य सरकार करेगी।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि नए शहरों के विस्तारीकरण से संबंधित सहारनपुर, मथुरा-वृन्दावन, फिरोजाबाद-शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा व मेरठ विकास प्राधिकरणों तथा आवास एवं विकास परिषद की 14 परियोजनाओं पर 4164 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। इसके सापेक्ष पहली किस्त के रूप में 1285 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि इससे शहरों के विस्तारीकरण व नए शहरों को विकसित करने में संबंधित प्राधिकरणों को आसानी होगी। संबंधित शहरों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा आवास उपलब्ध हो सकेंगे। 

इस योजना के तहत शहरों के सुनियोजित विकास में भी मदद मिलेगी। नए शहरों के विकास के लिए सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में तीन हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है।

सामुदायिक रेडियो से फैलाएंगे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता

सामुदायिक रेडियो की मदद से स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। वह किस तरह स्वस्थ रहें इसके नुस्खे उन्हें बताए जाएंगे। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी दी जाएगी। 

सामुदायिक रेडियो के 33 अधिकारियों को इसके विषय में प्रशिक्षित किया गया है। शुक्रवार को प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इन अधिकारियों को रेडियो में मनोरंजन के साथ-साथ नई फैल रही बीमारियों के बारे में भी लोगों को जागरूक करने की सलाह दी। 

बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन व स्मार्ट संस्था के सहयोग से आयोजित वर्कशाप में स्टेट एजेंसी फार कांप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) की सीईओ संगीता सिंह ने कहा कि सामुदायिक रेडियो के माध्यम से लोगों को यह बताया जाना चाहिए कि किस तरह वह घर बैठे आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। 

वर्तमान में 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के लोगों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। ऐसे में बुजुर्ग लोगों की मदद उन्हें सही जानकारी देकर की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: UP Cabinet: यूपी पुलिस के बेड़े में शामिल होंगे 1035 नए वाहन, महाकुंभ के लिए 220 वाहन खरीदेगी याेगी सरकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।