UP News: ईडी ने बैंक ठगी मामले में जब्त किए खाते में जमा 32 लाख, कंपनी ने बैंक के हड़पे थे 20.45 करोड़ रुपये
UP News - प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूनियन बैंक से 20.45 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में श्री आरआर पाइप्स कंपनी के संचालक शरद गुप्ता और शीतल गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। ईडी ने दोनों के संयुक्त खाते में जमा 32 लाख रुपये जब्त किए हैं। यह कार्रवाई सीबीआई की एफआईआर के आधार पर की गई है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूनियन बैंक से 20.45 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में श्री आरआर पाइप्स कंपनी के संचालक शरद गुप्ता व शीतल गुप्ता के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की है। ईडी ने दोनों के संयुक्त खाते में जमा 32 लाख रुपये जब्त किए हैं।
सीबीआई की एफआईआर को आधार शुरू की जांच
देहरादून सीबीआई ने यूनियन बैंक से ऋण लेकर हड़पने के मामले में कंपनी के निदेशक शरद गुप्ता, रितु गुप्ता व बैंक अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। ईडी ने सीबीआई की एफआईआर को आधार बनाकर अपनी जांच शुरू की थी।
पड़ताल में सामने आया कि श्री आरआर पाइप्स के संचालकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यूनियन बैंक की कौशांबी शाखा से 20 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट हासिल की थी। कंपनी संचालकों ने रकम हड़प ली थी।
संपत्तियों को बेचकर 6.07 करोड़ रुपये की वसूली
बैंक ने मार्च 2018 में खाते काे एनपीए घोषित कर दिया था। बैंक ने पूर्व में कंपनी की ओर बंधक बनाई गईं संपत्तियों को बेचकर 6.07 करोड़ रुपये की वसूली की थी। ईडी मामले में आगे की छानबीन कर रहा है।
बिजली चोरी पकड़ने जा रही टीम को जल्द दें बाडी वार्न कैमरे
- विजिलेंस टीम के खिलाफ वूसली की शिकायतें
- उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने उठाई मांग
ऐसे में 355 बाडी वार्न कैमरे की खरीद की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए, ताकि बिजली चोरी के मामले सही ढंग से पकड़े जा सकें। क्योंकि प्रदेश में हर साल करीब पांच हजार करोड़ की बिजली चोरी हो रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।