Move to Jagran APP

UP News: राज्‍य सरकार ने इन विभागों के कर्मचारियों को मार्च का वेतन अप्रैल में ही देने को कहा, वित्त विभाग ने जारी किया शासनादेश

राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों सहायताप्राप्त शिक्षण संस्थानों विश्वविद्यालयों चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थानों व चिकित्सा विश्वविद्यालय के नियमित शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मार्च के महीने का वेतन अप्रैल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बजट के पारित होने के क्रम में सभी विभागों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 01 Apr 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
UP News: वित्त विभाग ने सभी विभागों को जारी किया शासनादेश, बजट आवंटन की प्रत्याशा में किया जाए वेतन भुगतान
राज्‍य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों, सहायताप्राप्त शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थानों व चिकित्सा विश्वविद्यालय के नियमित शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मार्च के महीने का वेतन अप्रैल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

वित्त विभाग की ओर से सभी विभागों, जिलाधिकारियों, मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारियों को इस संबंध में जारी किये गए शासनादेश में बजट आवंटन की प्रत्याशा में मार्च के वेतन का भुगतान अप्रैल में सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। शासनादेश में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट विधानमंडल से पारित हो चुका है।

बजट के पारित होने के क्रम में सभी विभागों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। लिहाजा बजट आवंटन की प्रत्याशा में मार्च के वेतन का भुगतान अप्रैल में सुनिश्चित किया जाए।

दरअसल, मार्च का महीना वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होता है, जिसके वेतन का भुगतान अप्रैल में किया जाता है जो कि आगामी वित्तीय वर्ष का पहला महीना होता है।

प्राय: विभाग यह कहते हुए अप्रैल में मार्च का वेतन देने से हिचकिचाते हैं कि उन्हें इसके लिए बजट आवंटित नहीं हुआ है। इसलिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को इस बाबत शासनादेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें -

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- 'भगवान कृष्णा का ज्ञान, भक्ति और कर्म योग तीनों झलकता है'

Swami Prasad Maurya के फैसले ने चौंकाया; चंद घंटों में अपनी पार्टी से घोषित प्रत्याशी का काटा टिकट, इंडी गठबंधन के पाले में फेंकी गेंद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।