Move to Jagran APP

UP News: लखनऊ के सिविल कोर्ट परिसर में शार्ट सर्किट से लगी आग, पांच अधिवक्ताओं के चेंबर जले

लखनऊ के सिविल कोर्ट के परिसर में बुधवार दोपहर आग लग गई। इस घटना में पांच वकीलों के चेंबर आग की चपेट में आ गए। आग की घटना से हुए नुकसान का अनुमान लगाया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई और स्थिति पर काबू पाया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Published: Wed, 03 Jul 2024 04:34 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 06:12 PM (IST)
लखनऊ के सिविल कोर्ट परिसर में आग की घटना।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। कैसरबाग में पुरानी जिला जज कोर्ट के पीछे बुधवार सुबह अधिवक्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव के चेंबर में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस पड़ोस के अन्य चेंबर भी चपेट में आकर जलने लगे। घटना से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी।

हजरतगंज फायर स्टेशन से एफएसओ राम कुमार रावत दो गाड़ियां लेकर पहुंचे। दमकल कर्मियों की मदद से करीब घंटे भर की मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया।

एफएसओ ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। आग की चपेट में आने से सुनील कुमार श्रीवास्तव समेत पांच अधिवक्ताओं के चेंबर उनमें रखा फर्नीचर, दस्तावेज और अन्य सामान जल गया। आग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।

घटना की जानकारी पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा और महामंत्री अमरेश पाल सिंह ने एक प्रार्थनापत्र लिखा। उन्होंने न्यायाधीश, मख्य न्यायिक दंडाधिकारी, मंडलायुक्त समेत अन्य से अपील की कि अग्निकांड में आवश्यक दस्तावेज और फाइलें जल गई हैं। ऐसी स्थिति में बुधवार को किसी भी अधिवक्ता/वादकारी की अनुपस्थिति में एक पक्षीय अथवा विपरीत आदेश पारित न किया जाए।

यह भी पढ़ें: Sultanpur News: समन के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुए सपा विधायक, 24 साल पुराना है मामला; 11 जुलाई अगली सुनवाई

यह भी पढ़ें: 'धनाभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज', सीएम योगी ने 26 दिन में 3749 मरीजों को दी 78.31 करोड़ की आर्थिक सहायता


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.