UP News: अयोध्या, वाराणसी व नैमिषारण्य में जल्द मिलेगी हेलीपोर्ट की सुविधा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के बाद देश एवं विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। वहीं नैमिषारण्य के भी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने के बाद यहां आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है।
By Edited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 15 Oct 2023 06:45 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अयोध्या, वाराणसी व नैमिषारण्य में पर्यटकों की सुविधा के लिए हेलीपोर्ट की सुविधा जल्द उपलब्ध हो जाएगी। इस संदर्भ में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तीनों केंद्रों पर हेलीकाप्टर सेवा के लिए हेलीपोर्ट का विकास एवं संचालन पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि वाराणसी के डोमरी में 31590, अयोध्या के चौधरी चरण सिंह घाट पर 3600 तथा नैमिषारण्य के मिश्रिख-नीमसार में 20000 वर्ग मीटर भूमि चिह्नित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर के विकास से पर्यटकों के आवागमन में कई गुना वृद्धि हुई है।
श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के बाद देश एवं विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। वहीं नैमिषारण्य के भी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने के बाद यहां आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है।यह भी पढ़ेंः IND Vs Pak: 'भारतीय टीम को बधाई', पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बोले PM मोदी
सरकार ने नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद का गठन कर दिया है। इन केंद्रो पर हेलीकाप्टर की सुविधा के बाद पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।